18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

जन आशीर्वाद यात्रा के संयोजक सांसद बोले, विकास चाहिए तो भाजपा को फिर पूर्ण बहुमत में लाएं

भाजपा की सरकार न होती तो नहीं बनता रामलला का मंदिर, न कश्मीर से धारा 370 हटती ....

Google source verification

सिंगरौली. भाजपा की सरकार न होती तो अयोध्या में रामलला का मंदिर नहीं बनता। कश्मीर से धारा 370 नहीं हटती। उज्जैन में न महाकाल का दरबार सजता और न ही सिंगरौली में माइनिंग कॉलेज व मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होता है। भाजपा विकास में विश्वास रखती है। विकास चाहिए तो भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए। जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन यात्रा के संयोजक व सतना सांसद गणेश सिंह ने भाजपा के कार्य गिनते हुए जनता से यह अपील की। यात्रा के दौरान उन्होंने झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को जमकर कोसा।

पूर्व निर्धारित योजना के तहत दूसरे दिन की जन आशीर्वाद यात्रा मोरवा से शुरू हुई। जयंत व विंध्यनगर होते हुए जिला मुख्यालय वैढ़न पहुंची यात्रा का यहां माजनमोड़ पर स्वागत किया गया। जनता को संबोधित करते हुए रथ पर सवार यात्रा के संयोजक ने सरकार द्वारा किए गए कार्य का जिक्र किया और आगामी चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। इसके बाद यात्रा परसौना, खुटार, रजमिलान, सरई, निवास व निगरी होते हुए सीधी जिले से ब्यौहारी शहडोल के लिए रवाना होे गई। रथ में यात्रा संयोजक के अलावा सांसद रीती पाठक, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य व जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता शामिल रहे।

इसके अलावा यात्रा में यात्रा में भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय, यात्रा के संभागीय प्रभारी सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, विधायक सिंगरौली रामलल्लू, देवसर विधायक सुभाष वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राम निवास शाह, जिला उपाध्यक्ष एवं यात्रा के जिले के प्रभारी राजेश तिवारी, आशा यादव, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, जिला मंत्री विनोद चौबे, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, भारतेन्दु पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह व योग समिति के जिलाध्यक्ष अश्वनी तिवारी शामिल रहे।

आत्मनिर्भर हुई बहन, बेटियों को मिला स्कूटी
यात्रा के दौरान जयंत में आयोजित रथ सभा में प्रदेश सरकार के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। सांसद रीती पाठक, जिलाध्यक्ष रामसुमिरन व सिंगरौली विधायक ने एक-एक कर सरकार की योजनाओं और जिले में हुए कार्यों पर प्रकाश डाला। सांसद ने कहा कि हमारी बहनें आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहीं हैं। बेटियां स्वरोजगार से लखपति बन रही हैं। छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा के साथ पढ़ाई की सुविधा में स्कूटी व लैपटॉप मिल रहा है। किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि आने जैसी अन्य योजनाओं का जिक्र किया। जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि यात्रा जिले के बाद सीधी होते हुए ब्यौहारी शहडोल निकल जाएगी।