सिंगरौली

जयंत-मोरवा मार्ग को कोयला परिवहन से मिलेगी राहत, विकल्प तैयार

जयंत सब-स्टेशन से कांटा मोड़ तक 5 लेन सीसी रोड का शुरू हुआ ट्रायल रन ....

less than 1 minute read
Mar 17, 2023
Jayant-Morwa route get relief from coal transportation, option ready

सिंगरौली. जयंत से मोरवा के लिए जाने वाले मार्ग से अब कोयला परिवहन बंद हो जाएगा। इस रास्ते आने-जाने वालों को न केवल प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। दरअसल कोयला परिवहन के लिए एनसीएल ने विकल्प के तौर पर 5 लेन का अलग से मार्ग तैयार कर लिया है। शुक्रवार को इस मार्ग से बतौर ट्रायल कोयला परिवहन शुरू कर दिया गया है।

एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह ने नव निर्मित वेस्ट जयंत सब-स्टेशन से कांटा मोड़ तक की 5 लेन सीसी रोड पर वाहनों को हरी झंडी दिखा कर ट्रायल रन शुरू किया है। इस दौरान निदेशक तकनीकी संचालन डॉ. अनिंद्य सिन्हा, निदेशक वित्त रजनीश नारायण, निदेशक तकनीकी परियोजना एवं योजना जितेंद्र मलिक के अलावा जयंत सहित अन्य क्षेत्रों के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी भी उपिस्थत रहे।

3.1 किलोमीटर लंबी है सड़क
नव निर्मित पांच लेन की सड़क 3.1 किलोमीटर लंबी व 18 मीटर चौड़ी है। बताया गया कि इसमे डिवाइडर के माध्यम से कोयला परिवहन व आम यातायात के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। इस सड़क के बन जाने से ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही सड़क सुरक्षा की मुहिम को बल मिलेगा।

खदानों में भी बन रहा वैकल्पिक मार्ग
एनसीएल के अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा खदानों में भी आंतरिक कोयला परिवहन के लिए भी सीसी सड़क बन रही है। इसके तहत यूपी और एमपी में स्थित एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में खदानों के भीतर आंतरिक कोयला परिवहन के लिए कुल 49.6 किलोमीटर सीमेंट कंक्रीट (सीसी) सड़क का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूर्ण होने वाला है।

Published on:
17 Mar 2023 11:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर