scriptरामलीला मैदान में होगा कवि सम्मेलन व दीपोत्सव | Kavi Sammelan-Deep utsav held in Ramlila Maidan | Patrika News
सिंगरौली

रामलीला मैदान में होगा कवि सम्मेलन व दीपोत्सव

नमामि रामम काव्य उत्सव समिति का 20 जनवरी को आयोजन ….

सिंगरौलीJan 15, 2024 / 11:42 pm

Ajeet shukla

Kavi Sammelan-Deep utsav will be held in Ramlila Maidan

Kavi Sammelan-Deep utsav will be held in Ramlila Maidan

सिंगरौली. श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर रामलीला मैदान में 20 जनवरी को काव्यपाठ व दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नमानि रामम समिति की ओर से आयोजित किए जाने वाले काव्यपाठ में जिला व मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के कवि अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे। कवियों की रचना केवल भगवान राम पर आधारित होगी। मल्हार पार्क पुस्कालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में ये जानकारी समिति के पदाधिकारी संजीव अग्रवाल व आशीष शाहवाल ने दी। इस दौरान कवयित्री विजयालक्ष्मी शुक्ला ने कार्यक्रम के संबंध में बताया कि काव्यपाठ के साथ दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा शोभा यात्रा निकालने सौंपा गया दायित्व

श्रीहनुमान मंदिर समिति की ओर से अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर यहां शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए सोमवार को एक स्थानीय होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति के संरक्षक गोविंद प्रसाद पाण्डेय ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी और समय पर दायित्व का निवर्हन करने को कहा। गौरतलब है कि शोभा यात्रा 21 जनवरी को एनसीएल ग्राउंड से निकलेगी। बैठक में नागेन्द्र बहादुर सिंह व एसडी सिंह को कार्यक्रम के संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा मार्गदर्शक डॉ. डीके मिश्रा, जनसंपर्क प्रमुख मिथिलेश मिश्रा, शोभा यात्रा संयोजक प्रमुख शिवेंद्र पाण्डेय, शोभा यात्रा प्रभारी राजाराम केसरी को बनाया गया। इसी प्रकार रामेश्वर राजू गुप्ता, प्रेम सागर शर्मा, सत्येन्द्र पाण्डेय, डॉ. ओपी राय, डॉ. सुशील सिंह चंदेल, अभिषेक रवि द्विवेदी, विवेक कुमार त्रिपाठी को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है। बैठक में अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Hindi News/ Singrauli / रामलीला मैदान में होगा कवि सम्मेलन व दीपोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो