
Kotwali police arrested miscreants planning robbery in Singrauli
सिंगरौली. कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बीती रात कोतवाली पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि हिर्रवाह रेलवे पुलिया के पास कुछ अज्ञात बदमाश एकत्रित होकर गनियारी में पेट्रोल पंप पर लूट करने की योजना बना रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और निर्देशानुसार तत्काल एक साथ तीन टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया।
कोतवाल के निर्देश मुताबिक पुलिस की तीनों टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस के हाथ पांच शातिर बदमाश लगे। दबोचे गए आरोपियों में सलमान खान उर्फ लाला पिता अब्दुल कलाम उर्फ मुन्ना खान उम्र 20 वर्ष निवासी बलियरी, आदर्श उर्फ लालू शाह पिता लालचंद शाह उम्र 19 वर्ष बिलौंजी तेलियान टोला, रामकेश उर्फ चिरैया केवट पिता लक्ष्मण केवट उम्र 22 वर्ष निवासी पचौर, सुनील कुमार सोनी पिता इन्द्रलाल सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी बलियरी व कौशल उर्फ उल्लू शाह पिता सोमलाल शाह उम्र 21 वर्ष निवासी बिलौंजी तेलियान टोला शामिल रहे। पुलिस ने उन्हें दबोचते हुए उनके कब्जे से असलहा बका, राड, डंडा व अन्य सामग्री जब्त किया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि गनियारी पेट्रोल पंप लूटने के इरादे से वह सभी एकत्रित हुए थे। पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं और उनके विरूद्ध सिंगरौली एवं सरहदी थानों में चोरी, लूट, डकैती के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। प्रकरण के गैंग लीडर सलमान खान के ऊपर पूर्व से 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित होना पाया गया। इस प्रकार कोतवाली पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से डकैती की योजना बनाते हथियारबंद पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
कोतवाली पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कोतवाली टीआइ सहित टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी की घोषणा के मुताबिक कार्रवाई में शामिल टीआई अरूण कुमार पाण्डेय के अलावा एसआइ आदित्य करदाते, पुष्पेन्द्र धुर्वे, अभिषेक पाण्डेय, अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह, पिंटू राय, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरूण पटेल, महेश पटेल, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र व रामनाथ सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा।
Published on:
05 Nov 2020 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
