इधर, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उन छात्राओं की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जो 12 वीं कक्षा पास कर चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले अभी तक केवल स्कूल में पढऩे वाली लाडलियों को इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि कॉलेज में पढऩे वाली लडकियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।
यह बनी है योजना
योजना की लाभांवित बालिकाओं को अब कॉलेज में एडमिशन लेने पर 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। इसके अलावा डॉक्टरी यानी एमबीबीएस, इंजीनियरिंग, बीई और भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) व प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में पढऩे वाली लाड़ली लक्ष्मी की पूरी फीस अब राज्य सरकार भरेगी। जिले में करीब 15 सौ से अधिक छात्राएं ऐसी है जो इस वर्ष कॉलेज में पढ़ाई के लिए पहुंचेंगी।
कॉलेज की पढ़ाई पर 25 हजार
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक इस योजना के तहत उन छात्राओं की लिस्ट बनाई जा रही है जो कॉलेज में पढ़ाई करने पहुंचने वाली हैं। जिलेभर में 55811 लाडली हैं। 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के लिए उन्हें छह हजार रुपए मिलता था। अब आगे भी सरकार उन्हें 25 हजार देने की घोषण की है। ऐसे करीब 15 सौ छात्राएं जिले में हैं।
अब सरकार ने यह फैसला लिया है कॉलेज की पढ़ाई पर 25 हजार कि कॉलेज में पढऩे वाली लाडलियों छात्राएं ऐसी हैं जो इस वर्ष कॉलेज अधिकारियों ने बताया है कि अभी को भी इसका लाभ दिया जाएगा। में पढ़ाई के लिए पहुंचेंगी। तक इस योजना के तहत उन
कक्षा राशि
6 टी -2000 रुपए
9 वीं -4000 रुपए
11 वीं -6000 रुपए
12 वीं -6000 रुपए
यह भी पढ़ें : लकी ड्रॉ में आपको खुली है लग्जरी कार, लेने के लिए करें ये काम
3404 छात्राओं को मिला है लाभ
जिलेभर में अभी तक स्कूल में पढ़ाई करने वाली 3404 लाडलियों को योजना का लाभ मिल चुका है। कक्षा छठवीं में 2441, नौवी में 807 लाडलियों को योजना के तहत लाभ मिला है। इसी तरह कक्षा 11 वीं 131 और बारहवीं में 25 लाडली इस योजना से लाभान्वित हुई। इन छात्राओं के अभिभावकों को आगे कॉलेज स्तर की पढ़ाई के लिए चिंता सताने लगी थी। लेकिन जब सरकार की यह योजना कॉलेज स्तर तक बनी तो छात्राओं की भी उम्मीद जगी है।