
Land prices will increase from city to village
सिंगरौली. जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब अधिक रकम चुकानी होगी। क्योंकि शहर से लेकर गांव तक जमीनों की कीमत में इजाफा होने वाला है। एक अप्रेल से बढ़ी दर लागू कर दी जाएगी। मंगलवार को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में विभिन्न लोकेशन में जमीन की कीमत में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता व समिति के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित बैठक के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी का निर्णय हुआ है। इसके अलावा परसौना से माड़ा और परसौना से बरगवां तक विभिन्न गांवों में सडक़ के किनारे की जमीन में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगी है। अधिकारियों के मुताबिक खासतौर पर उन क्षेत्रों की जमीन की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, जहां पूर्व की कलेक्टर गाइडलाइन के अनुमान से अधिक जमीन की खरीदी की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों के इर्दगिर्द की जमीनों में 20 फीसदी और उनसे दूर की जमीनों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। नगर परिषद सरई व बरगवां में भी जमीन की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ाया गया है। कलेक्टर के मुताबिक जल्द ही गाइडलाइन सार्वजनिक की जाएगी। 16 मार्च तक जिला पंजीयक और उप पंजीयक कार्यालय में गाइड लाइन से संबंधित प्रस्ताव का अवलोकन कर सुझाव दिया जा सकता है।
प्रस्तावो के अनुमोदन के बाद केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड में प्रेषित किया जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद गाइडलाइन को लागू कर दिया जाएगा। बैठक के दौरान समिति के सदस्य जनपद पंचायत वैढऩ की अध्यक्ष सविता सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामबृज चौरसिया, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
15 Mar 2023 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
