pollution in mp: सिंगरौली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि अडानी ग्रुप को कोयले की खदान देने के लिए पहले देश में कोयले की कमी बताई गई, और फिर सभी नियमों को शिथिल करके अदाणी ग्रुप को कॉल माइंस दे दी गई। केंद्र में माड़ी के और प्रदेश में मोहन की शरण में हैं अडानी। सिंगरौली की आबोहवा के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली के बाद देश का दूसरा सबसे प्रदूषित जिला सिंगरोली हो गया है। यह प्रदूषण यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी है, तथा इस दिशा में सरकार को ध्यान देना चाहिए।