23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइसेंस न बंदोबस्त, शादी का सीजन आते ही बुक हो गए मैरिज हॉल

निर्धारित मानक नजरअंदाज, अधिकारियों की उदासीनता पड़ सकती है भारी ....

2 min read
Google source verification
License not settled, marriage halls were booked as soon as the wedding season came

License not settled, marriage halls were booked as soon as the wedding season came

सिंगरौली. शादी का सीजन नजदीक आते ही लगभग हर गली मोहल्ले में बारातघर सज गए हैं। न ही लाइसेंस है और न ही निर्धारित मानकों के अनुरूप बंदोबस्त, लेकिन बुकिंग जून तक की कर ली गई है। प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी भी मैरिज हॉल को लेकर उदासीन हैं, सो मनमानी धड़ल्ले से जारी है।

शादी-विवाह के सीजन में आयोजन स्थल पर कोई अशुभ घटना न हो। इसके लिए बारातघरों के लिए बाकायदा मानक निर्धारित किए गए हैं। साथ ही बारातघर संचालन के लिए लाइसेंस यानी अनुमति लिए जाने की जरूरत है, लेकिन यहां इन दोनों पर ही गंभीरता नहीं देखी जा रही है। शासन की ओर से पूर्व में ही गाइडलाइन तय है, लेकिन न ही उसका पालन हो रहा है और न ही पालन कराने की कोई जरूरत समझ रहा है।

शहरी क्षेत्र में नगर निगम की और ग्रामीण अंचल में पंचायत विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह बारातघरों में निर्धारित गाइडलाइन का पालन कराएं, लेकिन इसको लेकर कोई गंभीर नहीं है। यही वजह है कि शहर से लेकर अंचल के बाजारों तक में बारातघर सैकड़ों की संख्या में मनमानी तरीके से संचालित हो रहे हैं। आगामी शादी के सीजन के मद्देनजर बुकिंग भी धड़ल्ले से की जा रही है।

गाइडलाइन में निर्धारित शर्त

- बारातघरों में भवन की क्षमता के अनुसार अग्रिशमन यंत्रों की व्यवस्था।

- महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग पर्याप्त संख्या में शौचालय।

- बारातघर तक पहुंचने के लिए आने और जाने के दो रास्ते अनिवार्य होंगे।

- स्थल के पहुंच मार्ग सडक़ की चौड़ाई न्यूनतम 12 मीटर तक अनिवार्य है।

- कचरा संधारण एवं गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

- नियमानुसार बिजली व पानी के साथ इमरजेंसी लाइट की पर्याप्त व्यवस्था।

- विवाहघर में भोजन बनाने वाले जगह की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए।

- पार्क, विद्युत कनेक्शन, जनरेटर व आतिशबाजी के स्थान का अलग इंतजाम।

- वाहन पार्किंग व्यवस्था कुल क्षेत्रफल के कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सा।

- विवाह स्थल पर यातायात को बाधित होने से रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड।