
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक असिस्टेंट मैनेजर गुरुवार को सुबह रिश्वत लेते पकड़ा गया। वो करीब 4.89 हजार का बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त की टीम ने 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जैसे ही पकड़ा, कंपकपाने वाली ठंड में वो पसीना-पसीना हो गया।
सिंगरौली में पदस्थ नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड (Northern Coalfields Limited Singrauli) के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी को गुरुवार को सुबह लोकायुक्त रीवा (lokahukta rewa) की टीम ने 12 हजार रुपए हाथ में लेते ही दबोच लिया। कंपकपाने वाली ठंड में पकड़ाए अभिषेक त्रिपाठी ठंड में ही पसीना-पसीना हो गए।
रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस टीम में डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, राजेश पाठक सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक सीधी जिले के उमेश साहू की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। साहू के मुताबिक उसकी उमेश इंटरप्राइजेज के नाम से एक फर्म है। उनकी एक जीप नार्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड दुधिचुआ प्रोजेक्ट में अटैच है। इसका बिल चार लाख 89 हजार और सिक्योरिटी मनी 36 हजार रुपए जारी करने के बदले असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी ने 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
डेढ़ लाख रुपए मासिक वेतन पाने वाले द्वितीय श्रेणी के अधिकारी की रिश्वत मांगने की जानकारी की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार को सुबह घेराबंदी की। लोकायुक्त की टीम ने सिंगरौली एनसीएल स्थित शासकीय आवास में भेजा गया। इसके बाद जैसे ही रिश्वत की रकम अभिषेक त्रिपाठी ने अपने हाथों में ली। वहां आसपास मौजूद लोकायुक्त के अफसरों ने त्रिपाठी को पकड़ लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक त्रिपाठी घबरा गए। कंपकपाने वाली ठंड में असिस्टेंट मैनेजर घबरा गया और ठंड में पसीना-पसीना हो गया।
Updated on:
29 Dec 2022 05:00 pm
Published on:
29 Dec 2022 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
