
Train Accident Avert : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंटरसिटी ट्रेन दो टुकड़ों में बट गई। बताया जा रहा है कि आखिरी के चार डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। बताया जा रहा है कि धीमी गति से चलने के कारण बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। बता दें कि ये पूरी घटना ब्यौहारी स्टेशन से पहले घटी है।
रविवार की सुबह सिंगरौली जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। गाड़ी के आखिरी के चार डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। गनीमत रही कि ट्रेन की स्पीड कम थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
घटना के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकने के बाद लोग गाड़ी से नीचे उतरे। हालांकि, इस घटना किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल, रेलवे की एक टीम हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
Updated on:
16 Mar 2025 04:03 pm
Published on:
16 Mar 2025 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
