
Make fun migration
सिंगरौली . सत्ता परिवर्तन के बाद पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का चलन बहुत पुराना है। ऐसा माना जाता है कि नई सरकार बनते ही मनचाही जगह पर पोस्टिंग के लिए राजनीति शुरू हो जाती है लेकिन विभाग की इस राजनीति में कई बार अधिकारी खासा पिसते हैं। बीते 6 माह पहले विदिशा जिले से सिंगरौली जिले में स्थानांतरित होकर आए टीआई वीरेंद्र झा को चितरंगी थाने का कमान सौंपा गया था। चुनाव बाद पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी 16 फरवरी को चितरंगी से स्थानांतरित कर उन्हें मोरवा थाने का प्रभार सौंप दिया।
दस दिन में तबादला
वीरेंद्र झा को प्रभार संभाले दस दिन भी नहीं हुआ था, तभी एसपी ने 26 फरवरी को पुन: स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हेंं गढ़वा प्रभारी बना दिया। वहीं उनकी जगह रीवा से सिंगरौली जिले में स्थानांतरित हो कर आए निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर को मोरवा थाने की कमान सौंपी गई, लेकिन स्थानांतरित टीआई के लिए फिर से परेशानी तब खड़ी हो गई, जब ठीक एक दिन बाद गुरुवार को आईजी रीवा जोन चंचल शेखर ने टीआई झा का स्थानांतरण रीवा जिले के लिए कर दिया। वहीं जिला रीवा से टीआई राम सिंह कंजर को सिंगरौली भेजा गया है। जिले में कई निरीक्षकों के बाद भी एक ही निरीक्षक का दो सप्ताह में तीसरा ट्रांसफर ऑर्डर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Published on:
01 Mar 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
