
Stirred
सिंगरौली. निर्भया टीम बुधवार की दोपहर अचानक भ्रमण करते हुए गार्डन में पहुंच गई। जहां मौजूद मनचलों में हड़कंप मच गया। निर्भया टीम ने उन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया। इसके बाद शहर के अन्य इलाकों में भ्रमण शुरू कर दिया। टीम की भ्रमण करने से जहां मनचलों में खौफ पैदा हो गया है वहीं लड़कियों व महिलाओं को राह चलने में आसानी हो रही है। एसपी हितेश चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे के मार्गदर्शन में निर्भया पेट्रोलिंग की सक्रियता लगातार चल रही है।
पेट्रोलिंग टीम सख्त
जानकारी के मुताबिक बुधवार को शिवधाम मंदिर स्थित गार्डन में दोपहर जब गार्डन बंद रहता है तो अकारण ही कुछ मनचले आकर गार्डन में बैठकर ताकाझांकी करते हैं। निर्भया पेट्रोलिंग टीम ने गार्डन में दबिश दी। जहां मनचलों को मौके पर पकड़कर कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि किसी लड़की के साथ मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इन जगहों पर दी दबिश
इसके बाद टीम की ओर से समूचे शहर में सराफा बाजार, तुलसी मार्ग, रामलीला मैदान, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैढऩ, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैढऩ, शासकीय कन्या विद्यालय बैढऩ, सेंट जोसेफ स्कूल बैढऩ, गनियारी, इंदिरा चौक, लेक पार्क विन्ध्यनगर, नवजीवन विहार, जैतपुर, गोल मार्केट, शंकर मार्केट, निगाही, नवानगर, अमलोरी, माजनमोड़ सहित कई स्थानों पर लगातार भ्रमण कर आसपास घूम रहे आवारा तत्वों को पकड़कर उनका नाम पता नोट कर उन्हें समझाइश दी गई। निर्भया पेट्रोलिंग टीम में उप निरीक्षक रीना सिंह, प्रधान आरक्षक शिवमोहन कोल, अरक्षक आशीष सिंह बागरी, नातीलाल बागरी, आलोक सिंह, महिला आरक्षक रामकली पनिका, शिखा मालवीय उपस्थित रहे।
Published on:
28 Feb 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
