19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

मंगलसूत्र चोरी को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे से हुई मारपीट, युवक गंभीर

सासन चौकी क्षेत्र के काम गांव की घटना, क्रास केस दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच ...

Google source verification

सिंगरौली. मंगलसूत्र चोरी करने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत सासन चौकी में दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों से क्रास केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक काम गांव में होली के दौरान मंगलसूत्र चोरी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। यह विवाद बीते दिन बुधवार को फिर शुरू हुआ और मारपीट में तब्दील हो गया। एक पक्ष से विनोद वैश्य व उसकी मां और दूसरे पक्ष से बद्री साकेत व कृष्णा साकेत के बीच लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। जिसमें दूसरे पक्ष के बद्री साकेत के सिर में गंभीर चोट आई है। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया है कि होली के समय बद्री साकेत की पत्नी का मंगलसूत्र चोरी हो गया था। उसके घर विनोद वैश्य के परिवार का आना जाना लगा रहता था। जिससे बद्री के परिवार को शक था कि विनोद वैश्य के घर के सदस्यों ने मंगलसूत्र चोरी किया है। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को विवाद मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडा चले।