19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली से पहले सोनभद्र में शुरू हो जाएगा मेडिकल कॉलेज

स्वीकृति साथ मिली, वहां जनवरी 2023 तक बिल्डिंग हैंडओवर करने की तैयारीअकादमिक गतिविधियां भी तेज, यहां अभी चल रही केवल कागजी कार्यवाही

2 min read
Google source verification
Medical college will start in Sonbhadra before Singrauli

Medical college will start in Sonbhadra before Singrauli

सिंगरौली. पड़ोसी राज्य यूपी के सोनभद्र जिले में और यहां सिंगरौली के लिए मेडिकल कॉलेज की केंद्र से स्वीकृति एक साथ मिली। सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण की तेजी के साथ चल रहा है। फरवरी 2023 तक भवन हैंडओवर करने की योजना है। कॉलेज को लेकर वहां अकामिक गतिविधियों को लेकर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है और यहां अभी कॉलेज को लेकर कागजी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

जिले के लिए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज को लेकर हो रही लेटलतीफी शासन स्तर से सुस्त कार्यप्रणाली का नतीजा माना जा रहा है। प्रदेश सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलने में पूरे एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया। स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण के लिए लेआउट डिजाइन तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद निविदा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

इस तरह से कॉलेज के लिए भवन निर्माण शुरू होने में अभी कम से कम छह महीने का वक्त लगेगा। बिल्डिंग तैयार होने और अकादमिक गतिविधियों को पूरा करने का वक्त ले लिया तो शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में भी दो वर्ष लग सकता है। फिलहाल सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज शुरू हुआ तो यहां के मरीजों के साथ मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी।

जिले में स्वीकृत हुए हैं 325 करोड़
यहां जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलने हैं और बाकी के 130 करोड़ राज्य सरकार देगी। कॉलेज के लिए नौगढ़ में 25 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। कॉलेज की बिल्डिंग का लेआउट एवं डिजाइन बनाने की जिम्मेदारी ब्रिज एंड रूफ को. लिमि. को दी गई है। जबकि दूसरी ओर सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। हाल ही में आयोजित एक समीक्षा बैठक में भवन निर्माण को इस वर्ष के अंत तक पूरा करने का निर्देश है।

सिंगरौली के छात्रों को भी मिलेगा लाभ
सोनभद्र में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के तैयार होने पर यहां सिंगरौली के छात्र-छात्राओं के अलावा मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि सोनभद्र का कॉलेज रीवा मेडिकल कॉलेज से भी नजदीक पड़ेगा। गौरतलब है कि सोनभद्र का मेडिकल कॉलेज सदर ब्लॉक के रौंप गांव में निर्माणाधीन है। भवन का एक चौथाई हिस्सा तैयार हो चुका है। 249.99 करोड़ रुपए में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी को उच्चीकृत किया जा रहा है। अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था होगी। इस कॉलेज व अस्पताल से एमपी के अलावा झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के लोग भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ले सकेंगे।