
Morwa police of Singrauli arrested those who robbed mine
सिंगरौली. एनसीएल की खदानों में लूटपाट करने वाले आरोपियों को मोरवा पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही नशा कारोबारियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उन्हें दबोच लिया है। सेंधमारी कर महंगी मशीनों की लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत एक अन्य आरोपी को भी मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोरवा पुलिस ने बताया कि बीती रात एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना के रेलवे साइडिंग में पदस्थ सुरक्षा निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराया था कि बीती रात कुल्हाड़ी एवं फरसा लिए कुछ अपराधी रेलवे साइडिंग में एनसीएल प्रबंधन की महंगी मशीनें चोरी करने की नियत से घुसे थे। लेकिन सुरक्षा कर्मी को देखकर जान से मारने की धमकी देने लगे। हल्ला करने पर बदमाश मौके से भाग गए।
मोरवा टीआइ मनीष त्रिपाठी ने पुलिस की तीन टीमों का गठन कर खदान के आसपास आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जहां खदान के समीप छुपे बैठा शातिर बदमाश फूल सिंह गोंड़ उर्फ बिरजू निवासी बगैया समेत लखपति सिंह गोड़ निवासी जमतिहवा को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। बताया गया है कि फूल सिंह गोंड़ उर्फ बिरजू के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। यह आए दिन कबाड़ चोरी समेत अन्य अपराधों में संलिप्त रहता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 386, 34 भादवी के तहत गिरफ्तार किया।
इधर प्रतिबंधित सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार
देर रात मोरवा पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक चालक पर नजर पड़ गई। उससे पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को उसके वाहन से तीन सौ शीशी प्रतिबंधित सिरप बरामद हुई। गौरतलब है कि सिरप का उपयोग युवक नशे के तौर पर करते हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक लाल बहादुर बैगा पिता संकठा प्रसाद बैगा उम्र 31 वर्ष गढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसकी गढ़वा में एक मेडिकल स्टोर संचालित है। यह व्यक्ति अनपरा से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप लेकर क्षेत्र में बिक्री के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
Published on:
23 Dec 2021 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
