17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

मोहर्रम पर निकला मातमी जुलूस, मस्जिदों में अता की गई नमाज

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

Google source verification

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

सिंगरौली. जिले भर में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहीद-ए-कर्बला हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में मातमी जूलूस निकाला है। जुलूस गौसुलवारा जामा मस्जिद से चलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस बड़ी मस्जिद पर ही समाप्त हुई। मातमी जूलूस में समुदाय के बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्ग शामिल रहे। वैढऩ, मोरवा, देवसर सहित जिले भर के मुस्लिम समुदायों की कमेटी के साथ ग्रामीण अंचलों के अखाड़े भी झंडे और पीछे से बड़ी ताजिया साथ जुलूस में शामिल हुए।

मोरवा स्थित गौसुलवारा जामा मस्जिद बड़ी मस्जिद पर सभी कमेटियों द्वारा बनाई गई ताजिया का एकत्रीकरण हुआ। इस दौरान लोगों ने अपनी कला बाजी का बखूबी प्रदर्शन किया है। जिसे देख कर उपस्थित लोग अचंभित रह गए। इसी प्रकार गोरबी में भी छोटी बड़ी मिलाकर करीब 11 ताजिएबनाये गए थे। जिन्हें विभिन्न मार्गों से होकर घुमाया गया। गौरतलब है की मोहर्रम महीने का 10 वां दिन सबसे खास माना जाता है। मुहर्रम के महीने में दसवें दिन ही इस्लाम की रक्षा के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपने प्राणों का त्याग दिया था। इसे आशूरा भी कहा जाता है। इस दिन शिया मुसलमान इमामबाड़ों में जाकर मातम मनाते हैं और ताजिया निकालते हैं।