
,,
सिंगरौली. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में जनप्रतिनिधि के भाग्य का फैसला अब की बार अधिक मतदाताओं के हाथों में होगा। मतदाता पुनरीक्षण की प्रक्रियाओं में 29 हजार से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक 4 अक्टूबर को तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की फाइनल सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
जिला निर्वाचन शाखा की ओर से फाइनल सूची तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सूची में मतदाताओं का नाम जोडऩे व हटाने को लेकर 11 सितंबर तक चली पुनरीक्षण की अंतिम प्रक्रिया में निर्वाचन शाखा को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 29506 आवेदन नाम जोडऩे के लिए मिले हैं। जबकि 10378 नाम हटाने के लिए आवेदन आए हैं।
नाम जोडऩे वालों के आवेदन फाइनल हो चुके हैं। जबकि सूची से नाम हटाने वालों आवेदन की जांच चल रही है। ये सभी आवेदन सही पाए गए तो भी इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में 29983 मतदाता बढ़ जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रति वर्ष चला है। जिसमें कुछ न कुछ संख्या पहले ही बढ़ चुकी है।
चितरंगी व देवसर में बढ़े, सिंगरौली में कम
पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की वर्तमान में मतदाता संख्या से तुलना की जाए तो सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम हुई है। जबकि चितरंगी व देवसर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता बढ़े हैं। वर्ष 2023 में चितरंगी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या बढकऱ 250071 हो गई है। जबकि वर्ष 2018 के चुनाव में चितरंगी में केवल 235333 मतदाता थे।
इसी प्रकार देवसर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में मतदाता संख्या 240032 है। जबकि वर्ष 2018 में इस क्षेत्र की मतदाता संख्या 219423 रही है। इधर सिंगरौली की स्थिति विपरीत है। वर्तमान में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 215303 है। जबकि वर्ष 2018 में इस क्षेत्र की मतदाता संख्या 220667 रही है। मतदाता संख्या में आई कमी कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मियों के चलते मानी जा रही है।
नए मतदाताओं के आवेदन
चितरंगी में 9715 आवेदन
सिंगरौली में 8554 आवेदन
देवसर में 11237 आवेदन
तीनों विस में 29506 आवेदन
आवेदन, नाम कटने के लिए
चितरंगी में 4009 आवेदन
सिंगरौली में 3732 आवेदन
देवसर में 2637 आवेदन
तीनों विस में 10378 आवेदन
वर्ष 2023 में मतदाता
250071 चितरंगी में
215303 सिंगरौली में
240032 देवसर में
705406 कुल मतदाता
वर्ष 2018 में मतदाता
235333 चितरंगी में
220667 सिंगरौली में
219423 देवसर में
675423 कुल मतदाता
वर्जन -
मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 4 अक्टूूबर को होगा। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 29 हजार से अधिक मतदाताओं के बढ़ने की संभावना है। आयोग के निर्देश के अनुरूप कार्य चल रहा है। फाइनल सूची तैयार होने के बाद सार्वजनिक की जाएगी।
अरूण परमार, कलेक्टर सिंगरौली।
Published on:
21 Sept 2023 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
