
municipal corporation singrauli water
सिंगरौली. वार्षिक बजट पास कराने को लेकर नगर निगम परिषद् की मंगलवार को बैठक हुई। निगम अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। निगम सभागार में आयोजित बैठक सवालों तक ही सिमटकर रह गई। एजेण्डों पर चर्चा नहीं हुई।
पार्षदों ने पहली पारी में निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह और महापौर प्रेमवती खैरवार के बैठक में न हरने पर जोरदार हंगामा किया। तब नगर निगम अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने पार्षदों को अवगत कराया कि निगमायुक्त और महापौर बैठक में भाग लेने भोपाल गये हैं। बैठक की दूसरी पारी में आ जाएंगे।
इसके बाद पार्षद प्रश्र करने शुरू किए। हालांकि निगमायुक्त और महापौर भोजनावकाश के बाद बैठक में शामिल हो गये। प्रश्नों का उत्तर प्रभारी उपायुक्त/ सचिव आरपी बैस ने दिया।
परिषद् की बैठक निधारित समय से शुरू हो गई। बैठक शुरू होते ही पार्षद परमेश्वर पटेल और नेता प्रतिपक्ष लगनधारी वर्मा ने निगमायुक्त और महापौर के बैठक में न रहने पर आपत्ति जताई। कहा कि यह बैठक बजट पास कराने के लिए आयोजित की गई। ऐसे मौके पर दोनों लोगों का न रहना न्यायसंगत नहीं है। इसके बाद कुछ पार्षदों नेे लेखा समिति के गठन न किए जाने पर विरोध जताया।
पार्षदों ने कहा समिति का गठन तीन साल से नहीं किया गया है। इसके बाद पार्षद विमल गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना और पेयजल जैसे प्रासंगिक मुद्दों का उठाया। उन्होंने परिषद् से जानने की कोशिश किया कि पेयजल योजना की लागत क्या है और अब तक कितनी राशि सरकार से मिल चुकी है।
साथ ही कितनी राशि नगर निगम अपने मद से खर्च कर चुका है? प्रश्रों के इस कड़ी में यह भी बत सामने आई कि जब पेयजल योजना के कार्यों की उच्चस्तरीय जांच चल रही है तो इस स्थिति में संबंधित ठेकेदार को राशि भुगतान क्यों कर दी गई? प्रभारी कार्यपालन यंत्री आरके जैन इन सवालों में फंस गए। वे सटीक जवाब नहीं दे सके। उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि मई तक मोरवा क्षेत्र के तीन वार्डों में पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी।
परिषद् की बैठक में सभी पार्षदों ने एक सुर में कहा 22 करोड़ की एफडी नहीं तोड़ी जाएगी। पार्षद मधु शर्मा ने पूछा कि अब तक कितनी लम्बी पाइपलाइन पेयजल के लिए बिछाई जा चुकी है। पार्षद बुधनी देवी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालयों की गुणवत्ता पर सवाल उठाईं।
उन्होंन परिषद् को अवगत कराया कि ठेकेदार आधे-अधूरे शौचालय बनाकर छोड दिया। आखिक कब तक शहरियों को मीठा जल मिल सकेगा? पार्षद डीएन शुक्ल ने प्रधानमंत्री आवासों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आवासों के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। दीवारें क्रेक होने लगीं।
भोजनावकाश के बाद फिर शुरू हुई बैठक
दोपहर भोजनावकाश के बाद परिषद् की बैठक फिर शुरू हो गई। तब तक निगमायुक्त और महापौर दोनें सम्मिलित हो चुके थे। विधायक रामलल्लू बैस ने इस बात पर आपत्ति जताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की है। जिस दिन आवास आवंटित किए जा रहे थे। उस कार्यक्रम में हमें भी नहीं बुलाया गया। इस तरह से परिषद्की बैठक प्रश्रों तक ही सिमटकर रह गई। अगले दिन यानी बुधवार को फिर बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू बैस , महापौर प्रेमवती खैरवार, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, मेयर इन काउसिल के सदस्य देवेश पाण्डेंय, पुष्पेन्द्र साह, अनार कली, शान्ती देवी, रूपा झा, विनीता कुशवाहा, नेता प्रतिपक्ष लगनधारी वर्मा, भाजपा परिषद् दल के नेता संजीव अग्रवाल, सरोज सिंह, डीएन शुक्ला, मधु शर्मा,परमेश्वर पटेल,राजेश सिंह, रमाषशंकर साह, हीरालाल सोनी, लालचंद कुशवाहा, रामसागर साह, सहित एल्डर मैन, के.के कुशवाहा, विश्वनाथ अग्रवाल,सीमा जायसवाल, कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय समेत कई अधिकारी व पार्षदगण मौजूद रहे।
Published on:
28 Mar 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
