17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़खानी कर रहे युवक की महिला ने कर दी हत्या

कोतवाली क्षेत्र के उर्ती गांव की घटना

2 min read
Google source verification
murder of the young man after Flirting

murder of the young man after Flirting

सिंगरौली. कोतवाली क्षेत्र के उर्ती गांव में छेड़खानी कर रहे एक युवक की महिला ने हत्या कर दी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली टीआई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि महिला देवबसिया को अकेले पाकर युवक हंसलाल बैगा छेड़खानी कर रहा था। महिला के बार - बार विरोध के बाद भी जब वह नहीं माना तो महिला ने युवक के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खून से लथपथ मिली लाश
शुक्रवार सुबह हंसलाल बैगा निवासी उर्ती की लाश उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ मिली। जिसके बाद पुलिस पड़ताल में जुटी। गांव के कई लोगों से पूछताछ किया। कुछ संदेहियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। एक महिला का नाम सामने आया। घटना के दिन पुलिस ने आरोपी महिला को पकड़कर उससे भी पूछताछ किया तो हत्या से पर्दा उठ गया। आरोपी महिला देवबसिया को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने महिला पर हत्या का मामला दर्ज किया है। महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

बचा रही पुलिस
वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्रवाई पर अंगुली भी उठाई जा रही है। कहा जा रहा है कि मामले में कुछ और आरोपी हो सकते हैं जिन्हें पुलिस बचा रही है। एक महिला अकेले युवक की हत्या नहीं कर सकती। हालांकि पुलिस इसे महज मनगढंत कहानी बता रही है। पुलिस कि सफाई है कि महिला ने ही युवक की हत्या की है। इसमें और किसी का हाथ नहीं है। पुलिस के अनुसार युवक शराब के नशे में था इसलिए वह अपने बचाव में ज्यादा कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं था। महिला ने धक्का मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद वह नहीं संभल पाया। महिला वहीं पड़े एक पत्थर को उसके सिर पर पटक दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।