सिंगरौली. एनसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आकड़ा पार कर लिया है। कोयला कंपनी ने लागातार पांचवें वर्ष समय से पहले उत्पादन का यह आकड़ा पार किया है। रविवार तक 12.03 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की दर से कंपनी ने 100.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में फरवरी माह के पहले सप्ताह में कंपनी ने 100 मिलियन टन का आकड़ा पार किया था। इस वर्ष 27 दिन पहले ही इतनी मात्रा में कोयला उत्पादन हुआ है। एनसीएल अधिकारियों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अभी तक 8.62 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 103.33 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर लिया है।
इसके अलावा कंपनी बिजलीघरों को भी पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। अभी तक बिजली घरों को 93.19 मिलियन टन से अधिक कोयला की आपूर्ति की गई है। समय से पहले 100 मिलियन टन उत्पादन का आकड़ा पार करने पर सीएमडी भोला सिंह व कार्यकारी निदेशक मंडल ने प्रत्येक सदस्य को बधाई दी है।
अधिभार हटाव में भी 25.90 प्रतिशत की वृद्धि
चालू वित्त वर्ष में एनसीएल ने अधिभार हटाव में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। रविवार तक 25.90 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ अब तक 338.27 मिलियन घन मीटर अधिभार हटाया है। वर्ष 2022-23 में एनसीएल को 410 मिलियन घन मीटर का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन और प्रेषण का लक्ष्य निर्धारित है। रविवार तक 12.03 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि की दर से कंपनी ने 100.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है।
फैक्ट फाइल
103.33 मिलियन टन कोयला उत्पादन अब तक
122 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
338.27 मिलियन घन मीटर अधिभार हटाया
410 मिलियन घन मीटर अधिभार हटाना है।