19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनसीएल को एक साथ मिले 8 पुरस्कार, कई अधिकारी पुरस्कृत

सीआइएल के स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन .....

2 min read
Google source verification
Enough coal for power generation Singrauli, Ministry of Coal in relief

Enough coal for power generation Singrauli, Ministry of Coal in relief

सिंगरौली. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के 47 वें स्थापना दिवस पर नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोल इंडिया की सर्वश्रेष्ठ अनुशंगी कंपनी का खिताब मिला। इस मौके पर एनसीएल व एनसीएल के अधिकारियों को 8 अन्य पुरस्कार से भी नवाजा गया। यह पुरस्कार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने सहित अन्य उपलब्धियों के लिए मिला है।

एनसीएल के अधिकारियों की माने तो कंपनी के खाते में आए 8 पुरस्कारों में से 5 पुरस्कार एनसीएल कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से मिले हैं। कोलकाता स्थित मुख्यालय में सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी व रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के अलावा कोयला सचिव एके जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

कोलकाता से चेयरमैन कोल इंडिया प्रमोद अग्रवाल व कार्यकारी निदेशकों ने कोल इंडिया एवं उसकी अनुशंगी कंपनियों व कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। सीएमडी के अलावा निदेशक मंडल एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी ने एनसीएल को मिले इन पुरस्कारों के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में भी एनसीएल परिवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षा की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

सीएमडी ने लिया कई पुरस्कार
एनसीएल को कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव जैसे मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट कॉर्पोरेट परफॉर्मेंसÓ के पुरस्कार से नवाजा गया है। साथ ही पर्यावरण बेहतरी के लिए भी सर्वश्रेष्ठ कंपनी के रूप में चयनित किया गया। एनसीएल को कारपोरेट श्रेणी में ही 'गुणवत्ता जागरूकताÓ के लिए भी द्वितीय पुरस्कार मिला। एनसीएल की ओर से सीएमडी पीके सिन्हा, निदेशक तकनीकी संचालन डॉ. अनिंद्य सिन्हा ने पुरस्कार ग्रहण किया।

पुरस्कृत होने वालों में ये भी शामिल
बीना क्षेत्र में बतौर ड्रिल ऑपरेटर तैनात फूलमती देवी को 'उत्कृष्ट महिला ऑपरेटर अवॉर्डÓ से सम्मानित किया गया। जबकि कंपनी के महाप्रबंधक सिविल एके सिंह को बेस्ट एचओडी (सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष) का पुरस्कार मिला। कृष्णशिला क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वजीत चौधरी को बेस्ट एरिया जीएम (सर्वश्रेष्ठ कोयला क्षेत्र महाप्रबंधक) का सम्मान और मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ. एसके भोवाल को व्यक्तिगत श्रेणी में उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा केंद्रीय कर्मशाला की टीम में शामिल सौरभ त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, बी मेहता व वाशनिक देवांगन को संयुक्त रूप से तकनीकी नवाचार के लिए 'एन कुमार इनोवेशन अवार्डÓ से सम्मानित किया गया।