15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे के स्टेशन पार्क की बदलेगी सूरत, रखरखाव का जिम्मा

सडक़ के दोनों ओर बनेगा ग्रीन बेल्ट ....

less than 1 minute read
Google source verification
NCL will develop railway station of Singrauli

NCL will develop railway station of Singrauli

सिंगरौली. रेलवे के स्टेशन पार्क के दिन जल्द ही बहुरेंगे।पार्क को लेकर रेलवे अधिकारियों ने एक नईयोजना बनाकर उस पर अमल शुरू किया है। बुधवार को पूर्व मध्य रेल मंडल धनबाद के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा के साथ निरीक्षण दौरे पर आए डीइएन (कोऑर्डिनेशन) बीके सिंह ने बताया कि सिंगरौली स्टेशन पार्क के रखरखाव का जिम्मा एनसीएल को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि, इस बाबत रेल प्रशासन की ओर से एनसीएल को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी दे दी गई है।

डीइएन के मुताबिक रेलवे की ओर से एनसीएल प्रबंधन को उनके निगमित सामाजिक दायित्व के तहत स्थानीय रेल कर्मियों व आसपास की आबादी के लिए सामुदायिक भवन, रेल परिसर की सडक़ों के निर्माण, यार्डों में टावर लाइट की स्थापना के लिए भी प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारियों के लिए निर्धारित रेंट बेसिस पर कुछ आवासों को उपलब्ध कराने की मांग भी की गयी है।

सडक़ किनारे होगा पौधरोपण
कोयले के परिवहन के कारण अत्यधिक प्रदूषण से बाधित सिंगरौली नगर से रेलवे स्टेशन व रेलवे कालोनी के छोर तक सडक़ की दोनों पटरियों पर सघन पौधरोपण के जरिए हरित पट्टी के निर्माण का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस कार्य के लिए ग्रीन व्यू एनजीओ ने रेलवे के समक्ष प्रस्ताव रखा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है।