17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली में बनेगा नया बस स्टैंड, 3 एकड़ में फैलेगा

MP News: नगर निगम की ओर से कुछ समय पहले शहर से थोड़ा बाहर शासकीय भूमि पर खुला तथा विस्तृत नया बस स्टैंड बनाए जाने का फैसला किया गया।

2 min read
Google source verification
new bus stand

new bus stand

MP News:एमपी के सिंगरौली जिले में जिला मुख्यालय पर वर्तमान बस स्टैंड की जगह नया आलीशान भवन युक्त बस स्टैंड एक-दो वर्ष बाद शहर के मानचित्र पर अस्तित्व में आ जाएगा। नए व विस्तृत क्षेत्रफल वाले बस स्टैंड का निर्माण तीन एकड़ में होगा। शहर की जरूरत के अनुसार वैढऩ में वर्तमान बस स्टैंड में जगह कम होने के कारण परेशानी की स्थिति है। बस स्टैंड में बसों व यात्रियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। इस कारण वहां जगह कम पडऩे लगी है।

भीड़ अधिक रहने के चलते बसों के आवागमन से यहां हादसों का खतरा भी बढ़ रहा है। बाजार में भी भीड़भाड़ रहने के चलते बसों के आवागमन के कारण यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। इस कारण नगर निगम की ओर से कुछ समय पहले शहर से थोड़ा बाहर शासकीय भूमि पर खुला तथा विस्तृत नया बस स्टैंड बनाए जाने का फैसला किया गया। इसके लिए शहर से करीब तीन किमी दूर नौगढ़ के पास शासकीय भूमि का चयन किया गया।

प्रशासन के पास प्रस्ताव

यह प्रस्ताव नगर निगम की ओर से जिला प्रशासन को भेजा गया है। इसके तत्काल बाद विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार इस कारण इस प्रस्ताव पर चुनाव के बाद ही आगामी कार्रवाई होगी। वैसे इस बीच एक निजी कंपनी की ओर से सडक़ के विस्तार कार्य के तहत नए बस स्टैंड निर्माण के लिए चयनित भूमि के बाहर नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।

नए बस स्टैंड में अलग-अलग मार्गों की बसों की रवानगी के लिए अलग प्लेटफॉर्म व अलग टिकट काउंटर सहित यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाएगा। इससे भविष्य में बस स्टेंड शुरू होने के बाद वहां सफाई व पानी निकासी जैसी व्यवस्था में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें: पुलिस मुख्यालय में नहीं दिखेंगी फाइलें, DGP के आदेश के बाद बदला नियम

आधा एकड़ की और जरूरत

नगर निगम सूत्रों के अनुसार नए बस स्टैंड के लिए जिस शासकीय भूमि का चयन किया गया है। वहां भवन निर्माण के बाद इस भूमि तक पहुंचने के लिए लगभग आधा एकड़ निजी भूमि की जरूरत होगी। प्रशासन के माध्यम से इतनी निजी भूमि का अर्जन करना होगा। इसके बाद ही बस स्टैंड के नए परिसर तक पहुंचना संभव हो सकेगा। नगर निगम की राजस्व शाखा की ओर से नए बस स्टैंड की योजना के प्रस्ताव, इसके लिए वांछित शासकीय व निजी भूमि के संबंध में जानकारी सहित प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया गया है।

राजस्व की जमीन

बताया गया कि राजस्व विभाग की इस भूमि पर नगर निगम की ओर से आधुनिक सुविधाओं से युक्त व विशाल भवन के साथ विस्तृत क्षेत्र में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा। नया बस स्टैंड बन जाने के बाद शहर में बस जैसे बड़े वाहनों के आवागमन का दबाव कम होगा। इससे शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्था सुगम होगी।