27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के लिए नई ट्रेन की मांग, भोपाल की ट्रेन अब ऊर्जाधानी एक्सप्रेस

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष से सांसद ने की बात .....

2 min read
Google source verification
New train demand for Indore, Bhopal train now Urjadhani Express

New train demand for Indore, Bhopal train now Urjadhani Express

सिंगरौली. रेलवे बोर्ड की ओर दिया गया आश्वासन पूरा हुआ तो यहां से इंदौर पहुंचना आसान होगा। यहां से इंदौर के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग पर बोर्ड के अध्यक्ष ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है। सांसद रीती पाठक ने बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात कर इंदौर के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग की है।

रेल भवन में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा से मुलाकात कर सांसद ने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी प्रमुख मांगो को रखा। इंदौर के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग को बोर्ड अध्यक्ष के समक्ष रखते हुए सांसद ने कहा कि सिंगरौली-निजामुद्दीन व सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को नियमित किया जाए। साथ ही इस ट्रेन को ऊर्जाधानी भोपाल एक्सप्रेस व ऊर्जाधानी दिल्ली एक्सप्रेस का नाम दिए जाने की बात भी कही।

सांसद ने इसके अलावा सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को फिर से शीघ्र संचालित करने, भोपाल से वाराणसी वाया सिंगरौली के लिए नई ट्रेन, सिंगरौली से जबलपुर के लिए स्वीकृत नई शायंकालीन इंटरसिटी का संचालन शीघ्र करने की मांग की। इसके अलावा सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का ठहराव सरई ग्राम रेलवे स्टेशन में करने की बात कही।

इसके अलावा रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक करने, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन सिंगरौली तक करने, बरगवा में रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराने, सरई, धुआडोल, जमगड़ी, समूंद सहित विभिन्न स्थानों पर ओवर व अंडर ब्रिज का निर्माण कराने की मांग रखी।

ललितपुर रेलवे लाइन पर भी चर्चा
सांसद रीती पाठक व रेलवे बोर्ड अध्यक्ष के बीच हुई मुलाकात के दौरान ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन की भी समीक्षा की गई। ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की आगामी व्यवस्थाओं, रोजगार की स्थिति व कार्यों की भी समीक्षा की। सांसद ने कहा की निर्धारित समय सीमा में परियोजना का कार्य पूर्ण करना जिम्मेदारी होनी चाहिए। इसके लिए परियोजना के कार्यों में तीव्रता लानी होगी। इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारी धनंजय व गुरप्रीत सिंह उपस्थित रहे।