
अनलॉक में भी सख्ती
सिंगरौली. MP में पहली जून से Unlock घोषित हो गई है, लेकिन इस दौरान भी कई सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए जिलों के कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
सिंगरौली में लिए गए निर्णय इस प्रकार हैं...
-अनलॉक के दौरान सब्जी बाजार, बड़े मैदान पर सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्धारित दूरियो पर संचालित होगे
-सड़कों पर नहीं लगेगी सब्जी बाजार
-सामाजिक दूरी के नियमो का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, दुकानो के सामने गोले बनाकर पर्याप्त दूरी सुनिश्चित की जाएगी
-दुकानदार स्वंय हरहाल में मास्क का उपयोग करेंगे
--ग्राहक के चेहरे पर मास्क नही तो पहना तो उसे दुकानदार उसे कोई सामान नहीं बेचेंगे
- प्रोटोकाल का उल्लघन करने वाली दुकानो को सील किया जायेगा।
-कंटेन्मेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं
अनलॉक के दौरान भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय, पंचायत स्तरीय वार्ड स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय आपद प्रबंधन समितियों से सुझाव और उनकी सहमति ली गई। उसे कलेक्टर राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में रखा गया। समिति में यह निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा जारी किए गए कोविड 19 के नवीन दिशा निर्देशो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाय और निर्धारित गाइडलाइन के तहत ही अनलॉक के दौरान दुकानें खोली जाएं और अन्य गतिविधियां संचालित किया जाय।
बैठक मे अनलॉक के दौरान दुकानों के संचालन के संबंध मे विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर मीना ने विधायक सिंगरौली एवं देवसर के द्वारा दिए गए सुझावों के बाद उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिए कि जारी नवीन गाईड लाईन का पालन कराने के लिए अधिकारी सभी तैयारी सुनिश्चित करें। अनलाक के दौरान अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो मे शासन द्वारा निर्धारित नवीन गाईड लाईनो का पालन कराएं।
कलेक्टर ने आरआरटी टीम के प्रभारियो को इस आशय के निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रो मे रेड जोन वाले ग्रामो पंचायतो सहित नगरीय क्षेत्र के वार्डो मे सतत भ्रमण करते रहें, जब तक उपरोक्त वार्ड रेड जोन से मुक्त नही होते है उन स्थलो पर किसी भी प्रकार की गतिविधियो का संचालन नही होगा।
कलेक्टर मीना ने वैक्सीन टीकाकरण के संबंध मे चर्चा करते हुए समस्त राजस्व एवं टीकाकरण कार्य में लगे अधिकारियो को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रो मे 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियो का शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
बैठक में सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीराम लल्लू वैश्य, देवसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा, पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पांडेय, एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आरपी सिंह, सीएसपी देवेश पाठक, तहसीलदार जीतेंद्र बर्मा, जान्हवी शुक्ला,दिव्या सिंह, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी आदि जुड़े रहे।
Published on:
01 Jun 2021 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
