22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75 स्कूलों में से केवल 17 को मिली मान्यता, 58 का प्रस्ताव निरस्त

कलेक्टर के यहां अपील, जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित .....

2 min read
Google source verification
Only 17 out of 75 schools got recognition, proposal of 58 canceled

Only 17 out of 75 schools got recognition, proposal of 58 canceled

सिंगरौली. नए शैक्षणिक सत्र के लिए मान्यता नवीनीकरण का आवेदन करने वाले 75 निजी स्कूलों में से केवल 17 को मान्यता मिल सकी है। पूर्व से संचालित 58 स्कूलों का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। बीआरसीसी स्तर से मान्यता निरस्त होने के बाद स्कूल संचालकों में हडक़ंप मच गया है। प्रक्रिया के तहत उनकी ओर से कलेक्टर के यहां अपील की गई है। जांच के लिए कलेक्टर ने तीन सदस्य दल का गठन किया है।

शिक्षा अधिकारियों की माने तो मान्यता नवीनीकरण के लिए सबसे अधिक वैढऩ विकासखंड के 52 स्कूलों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से केवल 10 को मान्यता मिल पाई है। चितरंगी से 11 स्कूलों ने आवेदन किया था। केवल 3 को मान्यता मिली। इसी प्रकार देवसर विकासखंड से 12 स्कूलों ने आवेदन किया था। इनमें से 4 को मान्यता मिल सकी है। बाकी के आवेदन निर्धारित मानक पूरा नहीं करने के चलते निरस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में उन्हें मान्यता नहीं मिलेगी और वे आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश नहीं ले सकेंगे।


वैढऩ विकासखंड
52 स्कूलों ने किया आवेदन
10 स्कूलों को मिली मान्यता
42 स्कूलों का आवेदन निरस्त

चितरंगी विकासखंड
11 स्कूलों ने किया आवेदन
03 स्कूलों को मिली मान्यता
08 स्कूलों का आवेदन निरस्त

देवसर विकासखंड
12 स्कूलों ने किया आवेदन
04 स्कूलों को मिली मान्यता
08 स्कूलों का आवेदन निरस्त

प्रवेश लेने पर प्रतिबंध
जिला शिक्षा केंद्र की ओर से उन स्कूलों को प्रवेश लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका आवेदन निरस्त हो गया है। माना जा रहा है कि उन्हें मान्यता नहीं मिलेगी। इस लिए प्रवेश नहीं लिया जाए। वर्तमान में आरटीइ के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। यही वजह है कि किसी भी तरह के प्रवेश लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वर्जन -
जिन स्कूलों का आवेदन निरस्त हुआ है। वे मान्यता के लिए कलेक्टर के यहां अपील कर सकते हैं। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र में भी अपील की व्यवस्था है। फिलहाल जिनका आवेदन निरस्त हुआ है। उन्हें वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मान्यता नहीं मिलेगी। इसलिए वे किसी भी बच्चे का प्रवेश नहीं लें।
- रामलखन शुक्ला, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र।