20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं के मुद्दों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था व रोजगार शामिल

जागो जनमत अभियान: चर्चा के दौरान बोले, पूरा करना होगा वर्षों से चला आ रहा वादा ....

2 min read
Google source verification
Patrika Jago Janmat: Youth issues, education system and employment

Patrika Jago Janmat: Youth issues, education system and employment

सिंगरौली. पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत गुरुवार को युवाओं के बीच परिचर्चा आयोजित की गई। विंध्यनगर स्थित अमृत विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित परिचर्चा में उनकी ओर से बेहतर शिक्षा और रोजगार को महत्व दिया। कहा कि वे अगली से सरकार से ये उम्मीद करते हैं कि जो वादे अधूरे रह गए, उन्हें पूरा किया जाए।

अभियान के तहत आयोजित परिचर्चा के बाद कॉलेज संचालक डॉ. अश्वनी तिवारी ने सभी को 17 नवंबर को मतदान करने और मतदान के लिए दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। बीएड संकाय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प में कहा कि वे बिना किसी भय व लालच के स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को मतदान करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे। इस दौरान कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर एआर गुप्ता व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डीके शुक्ला भी उपस्थित रहे और मतदान का संकल्प लिया।

मुद्दों पर बोले छात्र-छात्राएं

युवाओं को चाहिए रोजगार

अगली सरकार को स्थानीय युवाओं को यहां की कंपनियों में रोजगार दिलाना होगा। ये वादा काफी पहले किया गया है। युवाओं को रोजगार मिल जाए तो परिवार का विकास होगा। इससे क्षेत्र का विकास भी जुड़ा है।

किरण शाह।

कॉलेजों का शुरू हो संचालन

जिले के लिए अच्छी बात है कि यहां माइनिंग कॉलेज के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब कोशिश ये होनी चाहिए कि इन कॉलेजों में जल्द से जल्द कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया जाए।

आस्था द्विवेदी।

कृषि महाविद्यालय की जरूरत

जिले में कृषि विज्ञान केंद्र का संचालन हो रहा है। कृषि वैज्ञानिक प्रयोग भी कर रही हैं। किसानों की ओर से व्यवसायिक खेती की जा रही है। ऐसे में अब कृषि महाविद्यालय की जरूरत है। ये मुद्दा भी होना चाहिए।

संगीता शाह।

जिले में बड़े उद्योग संचालित हैं। उनसेडीएमएफ का बजट मिलता है। सीएसआर मद का बजट भी है। ऐसे में जिले को पूरा बजट मिलना चाहिए, जिससे विकास हो। प्रदूषण से राहत के लिए भी काम होना चाहिए।

अवेल्सन कुजूर।

ये भी उठे मुद्दे
- छात्र-छात्राओं के लिए अलग सिटी बस
- किसानों को मिले सिंचाई की सुविधा
- गांव में बिजली व पेयजल की सुविधा
- शहर में परसौना-जयंत बायपास निर्माण
- हर वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोला जाए।