
Police Holi Milan at Singrauli SP Office on rang panchami
सिंगरौली. एसपी कार्यालय परिसर में रंग पंचमी के अवसर पर सोमवार को खाकी गुलाबी रंग से सराबोर हो गई। एसपी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों संग मिलकर खूब होली खेली। होली के दिन ड्यूटी पर तैनात रहने के चलते उनकी ओर से रंग पंचमी पर होली की ठिठोली कर उत्साह पूरा किया गया।
समारोह में एक ओर जहां पुलिस अधिकारियों के साथ जिलेभर के पुलिस जवानों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। वहीं फिल्मी गानों के आयोजन पर पुलिस अधिकारी जमकर थिरके। पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां जाहिर किया। साथ ही गले लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।
समारोह में एसपी दीपक कुमार शुक्ल व एएसपी प्रदीप शेंडे के अलावा कोतवाल मनीष त्रिपाठी, नवानगर टीआई यूपी सिंह, विंध्यनगर टीआई अरूण पाण्डेय, बरगवां टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह, मोरवा टीआई अनूप ठाकुर, माड़ा टीआई नेहरू सिंह, सरई टीआई श्रीनाथ झरबड़े, जियावन टीआई अनिल उपाध्याय, चितरंगी टीआई रावत सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए।
Published on:
25 Mar 2019 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
