सिंगरौली. जियावन थाना क्षेत्र के करदा कुशमहवा टोला गांव में खेत में गांजा के पौधे उगा रहे आरोपी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। वहीं आरोपी के खेत से गांजा के हरे पेड़ 384 नग जब्त किया गया। जिसका वजन 65 किलोग्राम बताया गया है। जियावन टीआइ राजेंद्र पाठक ने बताया कि मुखबिर ने सूचना मिली कि ग्राम करदा कुशमहवा टोला निवासी आरोपी उदयभान सिंह गोंड़ पिता ललउ सिंह गोंड़ उम्र 52 वर्ष गांजा की बिक्री कर रहा है। बिना देरी किए चौकी प्रभारी कुंदवार अमन वर्मा सहित टीम को मौके पर रवाना किया। जहां दबिश देने पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पूछताछ करने पर उसने खेत में गांजा के पौधा उगाने का जुर्म कबूल किया। आरोपी के खेत मेें पहुंची पुलिस ने देखा तो 384 पौधे लहलहा रहे थे। जिसे जब्त कर पुलिस ने वजन कराया तो 65 किलो रहा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है। एसडीओपी देवसर शशांक जैन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में नवानगर टीआइ कपूर त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।