24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनौली नाला पर पुल निर्माण के भूमि पूजन में हुई सियासत

बतौर मुख्य अतिथि सांसद ने किया भूमिपूजन, नहीं पहुंची महापौर .....

2 min read
Google source verification
Politics in Bhoomi Poojan of bridge construction on Banauli Nala

Politics in Bhoomi Poojan of bridge construction on Banauli Nala

सिंगरौली. शहरी क्षेत्र में हर्रई-बनौली नाला पर पुलिया निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में खूब सियासत हुई। तीसरी बार तय हुए कार्यक्रम में गुरुवार को सांसद रीती पाठक ने बतौर मुख्य आतिथि निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर दिया। इस मौके पर न ही महापौर उपस्थित रहीं और न ही उनके समर्थक पार्षद ही पहुंचे। भूमि पूजन कार्यक्रम बुधवार को ही होना था, लेकिन सांसद के पहुंचने के चलते दूसरी बार टाल दिया गया।

बरसात के दौरान बह गई पुरानी पुलिया व कंक्रीट रोड के निर्माण के लिए नगर निगम ने 1.32 करोड़ में ठेका दिया है। निर्माण कार्य शुरू करने के मद्देनजर संविदाकार व निगम के बीच सारी प्रक्रियाएं महीने भर पहले ही कर ली गई हैं, लेकिन भूमि पूजन नहीं होने से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। पिछले महीने भूमि पूजन का कार्यक्रम दो बार टल चुका है। सांसद से समय नहीं मिलना वजह रही है।

दूसरी बार सांसद द्वारा दिए गए समय के अनुसार निगम की ओर से बुधवार 30 नवंबर को कार्यक्रम तय किया गया। कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई। कार्यक्रम स्थल पर टेंट व कुर्सी सहित अन्य व्यवस्था होने के बाद पार्षदगण और स्थानीय रहवासी भी पहुंच गए। महापौर रानी अग्रवाल भी इस इंतजार में निगम कार्यालय में बैठी रहीं कि कार्यक्रम शुरू होने की सूचना पर वह पहुंचेंगी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

सांसद के कहने पर गुरुवार के लिए जब कार्यक्रम तय किया तो महापौर ने दो दिन बाहर रहने का हवाला देते हुए उसके बाद कार्यक्रम की तिथि तय करने का निवेदन किया। इसके लिए उनकी ओर से कलेक्टर और आयुक्त दोनों लोगों को पत्र लिखा गया, लेकिन निवेदन यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया गया कि रहवासियों को समस्या हो रही है और अब भूमिपूजन को टालना उचित नहीं होगा।

महापौर अधिकारियों के इस रूख को लेकर आहत हैं। कहना है कि निगम के कार्यक्रम में उन्हें ही नजरअंदाज किया गया है। फिलहाल भूमिपूजन के बाद अब कार्यक्रम की शुरुआत हो सकेगी। गुरुवार को कार्यक्रम में सांसद के अलावा नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व पार्षद उमेश वर्मा, वशिष्ठ पाण्डेय, विनोद चौबे सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।