
Pooja special train from Singrauli to Patna
सिंगरौली. दीपावली व छठ पर्व को देखते रेलवे ने सिंगरौली-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा न केवल आदेश जारी किया गया है। बल्कि शेड्यूल भी तय कर लिया गया है।
रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 03349/03350 चलाए जाने का आदेश हुआ है। 11 नवंबर से सिंगरौली के पटना के लिए चलने वाली यह ट्रेन एक दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 23348/23349 के मार्ग एठहराव व समय सारिणी के अनुसार चलेगी।
इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक कोच और स्लीपर श्रेणी के 2 कोच व एसके श्रेणी 4 कोच होंगे। रेल सलाहकार समिति रेलवे बोर्ड के सदस्य एसके गौतम के मुताबिक सांसद राज्यसभा रामशकल के माध्यम से रेल मंत्रालय को धनबाद मंडल द्वारा इस ट्रेन के संचालन के लिए पत्र लिखा गया था।
गौरतलब है कि इस ट्रेन के चलते यहां सिंगरौली के लोगों को काफी राहत मिलेगी। यहां विभिन्न कंपनियों में पटना सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में कार्य करते हैं। फिलहाल अभी यात्रियों को उन सभी टे्रनों के चलने का इंतजार है, जो पूर्व में चलती थी और लॉकडाउन के दौरान बंद कर दी गई। रेलवे बोर्ड से इन टे्रनों को चलाने की गुजारिश की गई है।
सीआरएस ने किया निरीक्षण
इधर दूसरी ओर सिंगरौली-गढ़वा रेल खंड में रमना रेलवे स्टेशन से नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन तक रेल लाइन के दोहरीकरण का सीआरएस यानी रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी द्वारा निरीक्षण किया गया। सीआरएस ने डीआरएम धनबाद आशीष बंसल व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण दिनेश कुमार के साथ स्पेशल ट्रेन संचालन करने के मद्देनजर निरीक्षण किया।
100 किमी गति से रेल गाडिय़ों के संचालन को स्वीकृति प्रदान की है। अधिकारियों ने दोहरीकरण के निरीक्षण के अतिरिक्त नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण व न्यू कंप्यूटराइज्ड पैनल व अत्य आधुनिक सिग्नल प्रणाली से दोहरीकृत रेल लाइन का भी अवलोकन किया।
Published on:
07 Nov 2020 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
