24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोपन रेलवे स्टेशन तक चलेगी कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन

सिंगरौली से चोपन तक रेलवे ट्रैक का चल रहा दोहरीकरण का कार्य ....

less than 1 minute read
Google source verification
Railway: change in departure station of train Triveni, Patna Express

Railway: change in departure station of train Triveni, Patna Express

सिंगरौली. कटनी से बरगवां रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन आने वाले दिनों में चोपन रेलवे स्टेशन तक चलेगी। रेलवे बोर्ड ने चलाई जाने वाली मेमू ट्रेन से संबंधित यह जानकारी दी है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एसके गौतम ने मेमू ट्रेन को सिंगरौली तक चलाने जाने का आदेश जारी होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि यह मेमू ट्रेन कटनी-बरगवां-कटनी तक 15 सितंबर से चलेगी।

परामर्शदात्री समिति के सदस्य गौतम ने बताया कि 7 अगस्त को चेयरमैन रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा व 10 अगस्त को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से राज्यसभा सांसद रामशकल व सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल के साथ मिलकर चोपन कटनी पैसेंजर की जगह मेमो ट्रेन संचालित किए जाने की मांग की थी। सांसद राज्य सभा अजय प्रताप सिंह भी जबलपुर में शैलेन्द्र सिंह महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे से 6 सितंबर को मिलकर मेमू ट्रेन संचालन की मांग की थी। इसके मद्देनजर रेलवे ने मेमू ट्रेन चलाने का आदेश जारी किया है।

बताया कि अभी सिंगरौली से चोपन रेल लाइन पर दोहरीकरण व इंटरलॉकिंग सहित अन्य निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए मेमू ट्रेन को केवल सिंगरौली तक की सीमित रखा है। जैसे ही रेलवे लाइन के दोहरीकरण सहित अन्य कार्य पूरे जाएंगे। यह मेमू स्पेशल ट्रेन कटनी से सिंगरौली होते हुए चोपन तक चलेगी। गौरतलब है कि मेन लाइन इलेक्ट्रिकल यूनिट (मेमू) ट्रेन के एक कोच में अधिकतम 85 यात्री बैठ सकेंगे और दोंनो तरफ इंजन होने से यह ट्रेन चंद सेकंड में 80 से 90 किमी की स्पीड पकड़ लेगी।