23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर त्रिवेणी व पटना एक्सप्रेस की रवानगी वाले स्टेशनों में बदलाव

निर्माण कार्यों का हवाला देकर फिर चोपन तक सीमित एक्सप्रेस ट्रेन ....

less than 1 minute read
Google source verification
Railway: change in departure station of train Triveni, Patna Express

Railway: change in departure station of train Triveni, Patna Express

सिंगरौली. यूपी के शक्तिनगर व कृष्णशीला रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते एक बार फिर त्रिवेणी एक्सप्रेस को चोपन स्टेशन पर ही रोकने का निर्णय लिया गया है। धनबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा दो जोड़ी अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से प्रभावित किया गया है।

रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 8 से 14 अक्टूबर तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक ही आएगी। इसी प्रकार 9 से 15 अक्टूबर तक सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से ही रवाना होगी।

इसके अलावा 9, 11 व 13 अक्टूबर को टनकपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक ही आएगी। 9, 10, 12 व 14 अक्टूबर को शक्तिनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से ही रवाना होगी।

इसी प्रकार 10, 12 व 14 अक्टूबर को टनकपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन तक ही आएगी। इसी प्रकार 11, 13 व 15 अक्टूबर को सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से रवाना होगी।

गौरतलब है कि सिंगरौली और शक्तिनगर से टनकपुर तक चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस कोविड के पहले से ही प्रभावित चल रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन पहले सिंगरौली और शक्तिनगर तक सप्ताह के विभिन्न दिनों में आती रही है, लेकिन अब यह चोपन रेलवे स्टेशन से ही रवाना होती है और चोपन तक ही आती है। इससे यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा लेने के लिए चोपन तक की यात्रा दूसरे माध्यमों से करनी पड़ रही है।