28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट मुंशी के कार्यों की हुई समीक्षा

कार्य में गतिशीलता लाने एसपी ने दिए निर्देश ...

less than 1 minute read
Google source verification
Review of work of court clerk in SP Office

Review of work of court clerk in SP Office

सिंगरौली. कोर्ट मुंशी के रूप में कार्य कर रहे पुलिस शासकीय सेवकों की बैठक एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक द्वारा बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है कि न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों की प्रगति के संबंध में पूर्ण जानकारी रखी जाए। इसके लिए प्रत्येक थाने व रक्षित केन्द्र से प्रतिदिन एक कोर्ट मुंशी के कार्य के लिए न्यायालय भेजा जाता है।

कोर्ट मुंशी को बताया कि वे सर्वप्रथम कोर्ट का संमंस वारंट रजिस्टर एवं थाना संमंस वारंट रजिस्टर का मिलान कर लें। भिन्नता पाए जाने पर उसे अद्यतन कर लिया जाए। न्यायालय द्वारा जारी संमंस एवं वारंट की तामीली या अदम तामीली समय पर न्यायालय को वापस प्रस्तुत करें। जमानती व गिरफ्तारी वारंट जिस अधिकारी को तामीली के लिए दिया गया है। उसका उल्लेख रजिस्टर में अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके अलावा अन्य जानकारी दी गई। बैठक में सीएसपी देवेश पाठक, कोतवाली टीआइ अरुण पाण्डेय, विंध्यनगर टीआइ शंखधर द्विवेदी, नवानगर टीआइ रावेन्द्र द्विवेदी बैठक में उपस्थित रहे।