28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपनियों ने एक साथ 461 को जारी किया आफर लेटर

जिला स्तरीय रोजगार मेले में आई 24 कंपनियां .....

less than 1 minute read
Google source verification
rojgar fair in Singrauli: 24 companies gave employment to 461

rojgar fair in Singrauli: 24 companies gave employment to 461

सिंगरौली. युवाओं को रोजगार देने के लिए मंगलवार को कल्याण मंडप अमलोरी में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सिंगरौली विधायक ने बतौर मुख्य अतिथि रोजगार मेले का शुभारंभ किया और युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

मेले में आई 24 कंपनियों में रोजगार के लिए कुल 3761 बेरोजगार युवाओं और युवतियों ने पंजीयन कराया। इनमें रोजगार के लिए 1852 का चयन किया गया। जबकि 461 को तत्काल ऑफर लेटर दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को जिले में कार्यरत औद्योगिक कंपनियों में रोजगार मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।

कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा कि युवाओं को आत्म निर्भर बनाने व रोजगार के मुख्यधारा से जोडऩे के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। कहा कि आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। इस दौरान सीइओ जिला पंचायत साकेत मालवीय उपस्थित रहे। अधिकारियों के मुताबिक रोजगार के लिए पंजीयन कराने वाले 3761 अभ्यर्थियों में 3629 पुरूष व 129 महिलाएं शामिल रहीं। इसके अलावा 3 दिव्यांगों ने भी रोजगार के लिए पंजीयन कराया।

मेले में आई रिलायंस सासन पावर, जेपी निगरी, ममता मोटर्स, टीएचडीसी, आईएल, एपीएमडीसी, बीजीआर, गजराज, दिलीप बिल्डकॉन, उप्पल विंध्यनगर, आरएस इफ्रा प्रोजेक्ट, एसआइएस, आटो मोबाइल एसोसिएसन पीथमपुर, देवसर व धार, बेलस्पन इंडिया गुजरात, हिंडालको, बर्धमान मंडीदीप भोपाल, वैढऩ इंजीनियरिंग, आदित्य बिड़ला कैपिटल, प्रगतिशील बायोटेक, एलएंडटी वैढऩ सहित एनसील के अधीनस्थ सिपेट संस्था सहित अन्य कंपनियों ने अभ्यर्थियों को मशीन आपरेटर, बेल्डर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, कटिंग एवं टेलरिंग, सुरक्षा गार्ड, एजेंसी मैनेजर, एडवाइजर व सेल्स मैन सहित अन्य पदों के लिए चयनित किया।