
सिंगरौली. सिंगरौली में एक नवविवाहिता ने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कुदवार चौकी के चरकी गांव की है बताया गया है कि युवती की शादी कुछ दिन पहले ही कहीं और कर दी थी। लेकिन शादी के बाद भी युवती प्रेमी को नहीं भूल पाई और प्रेमी भी प्रेमिका को नहीं भुला पाया। दोनों एक नहीं हो पाए तो उन्होंने एक साथ दुनिया को अलविदा कहने का मन बनाया और साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर गांव के बाहर आम के पेड़ पर लटकर खुदकुशी कर ली।
आम के पेड़ पर लटके मिले शव
जानकारी के मुताबिक कुदवार चौकी के चरकी गांव के रहने वाले रामरतन उर्फ गोलू बैगा व सुनीता सिंह गोड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुनीता और रामरतन के शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर फांसी पर लटके मिले हैं। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर आम के पेड़ से लटके प्रेमी जोड़े पर पड़ी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। तुरंत घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरु की।
लव स्टोरी का दुखद अंत
शुरुआती जांच में पता चला है कि सुनीता और रामरतन लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के अलग अलग जाति के होने के कारण परिवार के लोग शादी के लिए राजी नहीं थे। इसी बीच कुछ दिनों पहले सुनीता की शादी उसके परिवारवालों ने दूसरी जगह कर दी थी लेकिन शादी होने के बाद भी वो प्रेमी रामरतन को नहीं भूल पाई। दोनों ने एक साथ न जी पाने पर मरने का फैसला लिया और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
Published on:
04 Dec 2022 09:54 pm

बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
