19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे लाइन के दोहरीकरण का ज्यादातर काम पूरा

अवलोकन करने पहुंचे संरक्षा आयुक्त ....

less than 1 minute read
Google source verification
Safety commissioner inspact railway line in Singrauli

Safety commissioner inspact railway line in Singrauli

सिंगरौली. पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अधिकारियों ने मंगलवार को रेलवे लाइन के दोहरीकरण सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर देवराग्राम से मझौली स्टेशन के मध्य 8.278 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य का रेल संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यालय से प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) व जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेलखंड पर संरक्षा व सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओएचइ लाइन, संबद्ध उपकरण और सिग्निलिंग का निरीक्षण किया।

देवराग्राम से मझौली के मध्य रेलखंड पर 4 घुमावदार व 2 बड़े ब्रिज, 6 छटे ब्रिज और 4 सीमित ऊंचाई सबवे (आरयूबी) का निर्माण कार्य किया गया है। अधिकारियों ने उसका अवलोकन भी किया। इस दौरान देवराग्राम से मझौली के मध्य दोहरीकरण लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन से 121 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल भी किया गया।

पमरे ने इस वर्ष 2021-22 में दोहरीकरण व तिहरीकरण का कुल 88 किमी का कार्य पूर्ण किया है। कटनी से सिंगरौली दोहरीकरण का कार्य मे न्यू कटनी जंक्शन से कटंगीखुर्द तक 08 किमी व देवराग्राम से मझौली तक 8 किमी कुल 16 किमी का कार्य पूर्ण किया गया।

कटनी से बीना तिहरीकरण का कार्य में हरदुआ से रीठी 15 किमी व मालखेड़ी से खुरई 18 किमी तक कुल 33 किमी का कार्य पूर्ण किया गया। बीना से कोटा दोहरीकरण के कार्य में अशोकनगर से ओर 13 किमी एवं भौरां से बिजोरा 26 किमी तक कुल 39 किमी का कार्य पूर्ण किया गया। सतना-रीवा रेलखंड पर कैमा से सकरिया के मध्य 6 किमी के दोहरीकरण के कार्य को रेल सरंक्षा आयुक्त द्वारा 8 सितंबर को निरीक्षण किया जाएगा।