22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

58 दिन का सावन, पड़ेंगे 8 सोमवार, 19 वर्ष बाद बना संयोग

4 जुलाई से होगी शुरुआत, 31 अगस्त को होगा समाप्त ....

less than 1 minute read
Google source verification
sawan-shivparwati.jpg

Sawan of 58 days, will fall on 8 Mondays, a coincidence after 19 years

सिंगरौली. सावन का महीना अब की 58 दिनों को होगा। 19 वर्ष बाद बन रहे संयोग के बीच महिलाओं को 8 सोमवार का व्रत रखना होगा। अब तक सावन मास में 4 या फिर 5 सोमवार का व्रत रखना पड़ता रहा है। ज्योतिर्विदों की माने तो 4 जुलाई से शुरू होने वाला सावन मास अब की 31 अगस्त को समाप्त होगा।

ज्यातिर्विद डॉ. एनपी मिश्रा के मुताबिक हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अधिकमास (पुरुषोत्तम मास) के कारण सावन महीने की अवधि बढ़ गई है। अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। 16 अगस्त इसका समापन होगा। अधिकमास सावन महीने के बीच में ही पड़ रहा है। इस प्रकार वर्ष 2023 में हिंदी मास के 12 महीने के बजाय 13 महीने होंगे।

सावन महीने के सोमवार
अधिकमास के कारण साल 2023 के सावन में कुल 8 सावन के सोमवार रहेंगे। सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। इसके बाद 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त और 28 अगस्त को पड़ने वाले सोमवार को महिलाएं व्रत रखेंगी।
शिवालयों में तैयारी

सावन मास के मद्देनजर शिवालयों में तैयारी तेज हो गई है। साज-सज्जा के साथ मंदिरों में भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था बनाई जा रही है। गौरतलब है कि सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। जलाभिषेक के अलावा रूद्राभिषेक जैसे अन्य आयोजन होंगे। गौरतलब है कि यहां जिले में जिला मुख्यालय िस्थत शिवधाम, पचौर िस्थत पचौरनाथ, बनौली पहाड़ िस्थत शिव मंदिर, खोढ़वा पहाड़ पर िस्थत शिव मंदिर में प्रत्येक सोमवार भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।