18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अधिकारी ऐसा भी, जो कोरोना संक्रमण के दौर में भी ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं

दायित्वों के निवर्हन में सामने आई लापरवाही, नोटिस जारी....

less than 1 minute read
Google source verification
Singrauli Collector issued a show cause notice to Chitrangi CEO

Singrauli Collector issued a show cause notice to Chitrangi CEO

सिंगरौली. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए एक ओर जहां सरकारी महकमे के अधिकारी अपनी जान दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं। वहीं एक ऐसे अधिकारी का नाम भी सामने आया है, जो ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं है। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने अधिकारी को नोटिस जारी कर कारण स्पष्ट करने को कहा है।

कलेक्टर ने दायित्वों के निवर्हन में लापरवाही बरतने पर चितरंगी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण कुमार रहंगडाले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारी से तीन दिन के भीतर जबाव प्रस्तुत करने को कहा गया है। नोटिस जारी होने के बाद महकमे के अधिकारियों ने हडक़ंप मच गया है।

जनपद पंचायत सीइओ को कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन उनकी ओर से जिम्मेदारियों व दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया। मुख्यालय में निवास के साथ कार्यालय में वैश्विक आपदा के समय कई बार नहीं आने के साथ ही 9 मई को गंभीर लापरवाही पाई गई।

बताया गया कि इस दिन झोको चेकपोस्ट पर करीब 150 व्यक्ति बाहर से आ गए। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद नियमानुसार सभी होम क्वारंटीन कराने के लिए एसडीएम चितरंगी ने कई बार अधिकारियों को फोन किया, लेकिन सीइओ के तीनों मोबाइल नंबर बंद मिले। कंट्रोल रूम चितरंगी का प्रभारी अधिकारी होने के बावजूद वह वहां उपस्थित नहीं रहे। इसे दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही माना गया है।