24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवास भू-अधिकार योजना का लाभ देने में सिंगरौली प्रदेश में सबसे आगे

दूसरे स्थान पर सीधी और तीसरे स्थान पर रीवा जिला, अंतिम निराकरण के आवेदन में रीवा अव्वलसिंगरौली में 31773 लोगों को मिला भूमि अधिकार का पट्टा, सीधी में 16091 व रीवा में 12173 को मिला भूमि अधिकार ....

less than 1 minute read
Google source verification
Desire to get land rights remained unfulfilled

Desire to get land rights remained unfulfilled

सिंगरौली. जरूरतमंदों को आवास के लिए भूमि मुहैया कराने में सिंगरौली जिला प्रदेश में सबसे आगे है। अब तक सबसे अधिक जमीन का पट्टा सिंगरौली में आवंटित किया गया है। बात मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना की कर रहे हैं। संभाग का सीधी जिला दूसरे और संभाग मुख्यालय रीवा तीसरे स्थान पर हैं। जबकि, सतना का स्थान सातवां है।

राजस्व विभाग की ओर से उपलब्ध रेकॉर्ड के मुताबिक सिंगरौली में अब तक सबसे अधिक 31773 लोगों को योजना के तहत भूमि का पट्टा दिया गया है। जबकि,अंतिम निराकरण के लिए जिला स्तर पर पहुंचे आवेदनों की संख्या 111067 है। इसी प्रकार सीधी जिले में अंतिम निराकरण के लिए पहुंचे आवेदन की संख्या 49027 है। जबकि 16091 हितग्राहियों को भूमि का पट्टा दिया गया है। बात रीवा की करें तो वहां 115233 आवेदन अंतिम निराकरण को पहुंचे हैं। जबकि 12173 को पट्टा का आवंटन किया गया है।

12541 आवेदन निरस्त
योजना के तहत भूमि का पट्टा प्राप्त करने के लिए सिंगरौली में 123608 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 12541 लोगों का आवेदन निरस्त कर दिया गया है। अंतिम निराकरण के लिए पहुंचे अन्य आवेदनों पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अभी और लोगों को पट्टा जारी किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया में हैं। सिंगरौली की तरह ही सीधी में 7264 का, रीवा में 17319 का और सतना में 2393 लोगों का आवेदन निरस्त किया गया है।

वर्जन -
आवासीय भूमि अधिकार योजना में सिंगरौली ने अब तक सबसे अधिक पट्टा आवंटित किया है। अभी कई आवेदन प्रक्रिया में है। सभी पात्र लोगों को भूमि का पट्टा दिया जाएगा।
अरूण परमार, कलेक्टर सिंगरौली।