
Singrauli municipal corporation plan supply potable water in summer
सिंगरौली. जलप्रदाय योजना के तहत घर-घर पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति का सपना फिलहाल इस गर्मी में पूरा नहीं हो सका है। अभी काफी कार्य बाकी होने के मद्देनजर खुद नगर निगम ने भी उम्मीद छोड़ दी है। यही वजह है कि गर्मी में पेयजल की समस्या का समाधान टैंकर के भरोसे ही किया जाएगा। निगम अधिकारियों ने समस्या के समाधान के बावत पूरी योजना तैयार कर ली है।
निगम अधिकारियों की ओर से तय योजना के मुताबिक क्षेत्र में 45 वार्डों में आवश्यकता को देखते हुए टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएगी। निगम ने जलापूर्ति के लिए खुद के 32 टैंकरों का उपयोग शुरू कर दिया है। पेयजल की मांग बढऩे पर किराए पर और टैंकर लिए जाएंगे। कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय के मुताबिक किराए पर 100 टैंकर तक की व्यवस्था की जा सकेगी।कुछ टैंकर अभी से लगा दिए गए हैं।
मोरवा में लगाए गए सबसे अधिक 13 टैंकर
पानी की मांग को देखते हुए निगम की ओर से मोरवा जोन में सबसे अधिक 13 टैंकर लगाए गए हैं। इस जोन में यह टैंकर वार्ड एक से 11 तक में जलापूर्ति करेंगे। बैढऩ जोन के 39, 40 व 41 वार्ड के लिए पांच टैंकर, बिलौंजी जोन के 30, 31 व 42 वार्ड के लिए दो टैंकर, नवजीवन विहार के वार्ड 12 से लेकर 22 तक और 32 से लेकर 38 वार्ड तक के लिए आठ टैंकर लगाए गए हैं। जबकि ग्रामीण जोन दो में एक टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। मांग के मुताबिक सभी जोन में किराए के टैंकर बढ़ाए जाएंगे।
जलापूर्ति में खर्च होगा एक करोड़ का बजट
गर्मी के ढाई महीनों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए करीब एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। किराए के 100 टैंकर से जलापूर्ति के लिए 80 लाख रुपए का टेंडर किया गया है। बाकी करीब 20 लाख रुपए निगम खुद की व्यवस्था से जलापूर्ति करने में खर्च करेगा। निगम के सभी छह जोन में 12 ऐसे प्वाइंट चिह्नित किए जाएंगे, जहां से टैंकर को पानी मिलेगा। अभी तक पांच प्वाइंट चिह्नित किए जा चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक खर्च को कम करने के लिए निजी ट्यूबेल को भी अधिगृहीत करने की कवायद की जा रही है। वार्डों में नजदीकी प्वाइंट से पानी लेकर टैंकर एक दिन में तीन से चार बार आवश्यकता वाले मोहल्लों में जाएंगे।
हर रोज 15 से 20 हैंडपंप खराब होने की शिकायत
गर्मी के बढ़ते असर के चलते वाटर लेवल धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। यही वजह है कि निगम क्षेत्र से हर रोज 15 से 20 हैंडपंपों के खराब होने या पानी नहीं निकलने की शिकायत आ रही है। निगम अधिकारियों का कहना है कि रोज के रोज हैंडपंपों को दुरूस्त करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए हर जोन में दो टीम कार्य कर रही हैं। टीम में एक मैकेनिक के साथ चार लेबर शामिल हैं। गौरतलब है कि निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए कुल 2568 हैंडपंप लगाए गए हैं।
प्रति टैंकर एक दिन का खर्च
288 रुपए टैक्टर
100 रुपए टैंकर
680 रुपए डीजन
1068 रुपए कुल खर्च लगभग
वर्तमान में लगे किराए के टैंकर व खर्च
13 टैंकर मोरवा जोन में
01 टैंकर बैढऩ जोन में
01 टैंकर ग्रामीण जोन दो में
15 टैंकर कुल
16020 रुपए एक दिन का खर्चवर्तमान में
जोनवार अधिकारी, इन्हें बता सकते हैं समस्या
मोरवा जोन - अभयराज, उपयंत्री - 9425390424
बैढऩ जोन -संतोष पाण्डेय, सहायक यंत्री - 7000690058
बिलौंजी जोन - रत्नाकर गजभिए, सहायक यंत्री-9425035663
नवजीवन बिहार जोन -सिद्धार्थ सिंह, सहायक यंत्री -9453291023
ग्रामीण जोन एक - सुबोध चतुर्वेदी, सहायक यंत्री - 9826923134
ग्रामीण जोन दो - जेपी त्रिपाठी, सहायक यंत्री - 9098356675
वर्जन -
गर्मी में किसी को भी पानी की समस्या नहीं होने पाएगी। पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हर जोन के लिए टीम का गठन किया गया है। टीम को जल समस्या से अवगत कराएं। समाधान तत्काल मिलेगा। नहीं मिलता है तो मुझे जानकारी दी जाए।अधिकारियों से बात करेंगे। जल समस्या का हर हाल में निराकरण होगा।
शिवेंद्र सिंह, आयुक्त नगर निगम सिंगरौली।
Published on:
06 Apr 2019 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
