11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज कराने लगातार बढ़ रहे मरीज

आपरेशन भी जारी .....

less than 1 minute read
Google source verification
Singrauli: Patients are increasing for treatment in Life Line Express

Singrauli: Patients are increasing for treatment in Life Line Express

सिंगरौली. लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज को लेकर मरीजों का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। आंख के बाद शुरू हुई नाक, कान व गला के मरीजों ओपीडी में जुट रही भीड़ कुछ ऐसा ही बयां कर रही है। होली के एक दिन के अवकाश के बाद दूसरे ही दिन ओपीडी शुरू हो गई और मरीजों की भारी संख्या ओपीडी में चिकित्सकों का परामर्श लेने पहुंची।

ओपीडी में मरीजों परामर्श के साथ आवश्यकता अनुसान उनका आपरेशन भी किया जा रहा है। लोक सेवा प्रबंधक रमेश कुमार पटेल के मुताबिक 19 व 20 मार्च को साढ़े 500 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचे। एक्सप्रेस की ओर से जारी शेड्यूल के पहले दिन 19 मार्च को 278 मरीजों ने पंजीयन कराते हुए चिकित्सकों का परामर्श लिया। यह सभी मरीज इएनटी यानी नाक, कान व गला के रहे।

इनमें 94 मरीज सुनने में अक्षम रहे। 58 को उपकरण उपलब्ध कराया गया। जबकि 32 मरीजों को आपरेशन के लिए भर्ती होने की सलाह दी गई। इसके अलावा 206 मरीजों ने बीपी व शुगर की जांच कराई। इसी प्रकार 20 मार्च को 271 मरीजों ने पंजीयन कराया। इनमें से 84 मरीज सुनने में अक्षम रहे। 76 को उपकरण दिया गया और 9 मरीजों को भर्ती कराया गया। इसके अलावा 159 मरीजों ने बीपी व शुगर की जांच कराई।

दो दिन का मौका और
इएनटी के मरीजों को इलाज की सुविधा लेने के लिए अब केवल दो दिन का समय शेष है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने अपील की है कि 21 व 22 मार्च को अधिक से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंचकर इलाज के लिए की गई व्यवस्था का लाभ लें। बताया कि इसके बाद इएनटी के मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिलेगी।