19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर से गया ग्रामीण क्षेत्र पर ध्यान, फीडर व बिजली लाइनों की हटाई जाएगी बाधा

10 दिन मैदान में उतरा बिजली अमला.....

2 min read
Google source verification
Singrauli power company officials exercise

Singrauli power company officials exercise

सिंगरौली. एक लंबे समय बाद बिजली अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरी उपाय की याद आई है। इसके तहत जिले के लंबे-चौड़े व कहीं-कहीं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र की बिजली लाइनों के आसपास सुधार कार्य, वहां बाधा बन रहे पेड़ की टहनियां हटाने व एेसे ही दूसरे काम के लिए ग्रामीण क्षेत्र में अमले को मैदान में उतारा गया है। यह अमला दस दिन तक अलग-अलग फीडर क्षेत्र में सुधार कार्य को अंजाम देगा। इस मामले में घोर उपेक्षा के कारण अब तक जिले का ग्रामीण क्षेत्र बिजली तंत्र की अव्यवस्था का परिणाम भुगतता रहा है। उम्मीद है कि लंबे समय बाद ग्रामीण क्षेत्र में बिजली लाइनों के सुधार कार्य का उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बिजली कंपनी के स्थानीय अधिकारी सूत्रों के अनुसार आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत जिले की पांचों तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्र में सभी 21 फीडर व उनके अधीन क्षेत्र में बिजली लाइनों की मरम्मत का काम कराया जाएगा।

इसके लिए हर फीडर के अधीन क्षेत्र में दुरुस्तीकरण के लिए उस क्षेत्र के तकनीकी कार्मिकों की दो-दो टीमों का गठन किया गया है। ये टीम फीडर के आवश्यक रखरखाव सहित उसके अधीन समूचे क्षेत्र की लाइनों की पेट्रोलिंग करेगी तथा लाइनों के आसपास पेड़ की टहनियों से बाधा को हटाने का काम करेगी तथा जरूरत वाले स्थानों पर पोल व लाइनों की मरम्मत का काम भी करेगी। इसके तहत शनिवार से अभियान शुरु किया गया। बताया गया कि पहले दिन शनिवार को माड़ा, चितरंगी व शासन फीडर क्षेत्र में फीडर का रखरखाव व पेड़ कटिंग सहित अन्य सुधार कार्य किया गया। इसके तहत रविवार को दूसरे दिन गडेरिया व चितरंगी के 33 केवी फीडर तथा इनके क्षेत्र में सुधार का अभियान चलाया गया।बिजली कंपनी अधिकारी सूत्रों ने बताया कि कार्ययोजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में हर फीडर व उसके अधीन क्षेत्र में लाइनों की मरम्मत आदि का अभियान दस दिन तक चलेगा।

कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को गोभा व घरौली फीडर सहित उसके अधीन क्षेत्र में दुरुस्ती कार्य कराया जाएगा। इसी प्रकार मंगलवार को तेलदह व खटाई फीडर क्षेत्र में, बुधवार को खुटार व मोहरिया फीडर क्षेत्र में, गुरुवार को घरौली व करकोसा फीडर क्षेत्र में, शुक्रवार को हरर्हवा व लमसरई फीडर क्षेत्र में, शनिवार को मिसिरगवां व शासन फीडर क्षेत्र में तथा रविवार को 33 केवी फीडर चितरंगी व इसके अधीन क्षेत्र में लाइन तथा फीडर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इसके बाद 25 मई को क्योंटली व घरौली फीडर क्षेत्र में, 26 मई को खटाई व कोरसर फीडर क्षेत्र में तथा अभियान के अंतिम दिन 27 मई को गढ़वानी व पराई 11-11केवी क्षमता के फीडर क्षेत्र में सुधार कार्य किया जाएगा। बताया गया कि संबंधित तिथि में सुधार कार्य चलने के कारण फीडर से जुड़े समूचे क्षेत्र सुबह तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी। अधिकारियों ने दावा किया है कि दस दिन के इस अभियान के बाद ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था मजबूत हो सकेगी तथा मानसून अवधि में इसका लाभ मिलेगा।