
Enough coal for power generation Singrauli, Ministry of Coal in relief
सिंगरौली. कोयला कंपनी एनसीएल को कोयला क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कंपनी का खिताब मिला है। इंडियाज टॉप पीएसयू 2021 कार्यक्रम के दौरान एनसीएल को इस खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत के. कराड बतौर मुख्य अतिथि वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
एनसीएल के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा और कंपनी के कार्यकारी निदेशक मंडल ने इस प्रतिष्ठित खिताब को हासिल करने पर टीम एनसीएल को बधाई दी है और भविष्य की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट वाणिज्यिक डेटा विश्लेषण के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी कंपनी है जो दुनिया भर की कंपनियों को अपने व्यावसायिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करती है।
फॉच्र्यून 500 के तहत आने वाली अनेक कंपनियों के साथ ही दुनिया भर में हर आकार की कंपनियां अपने व्यावसायिक प्रदर्शन में सुधार के लिए डन एंड ब्रैडस्ट्रीट द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा विश्लेषण पर भरोसा करती हैं।कंपनी सिंगरौली और सोनभद्र जिले में स्थित 10 उन्नत व अत्याधुनिक मशीनों से युक्त ओपनकास्ट कोयला खदानों से सालाना 115 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन कर देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
गौरतलब है कि भारत के विकास में सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका के चलते डन एंड ब्रैडस्ट्रीट ने 24 सितंबर 2021 को इंडियाज टॉप पीएसयू 2021 नामक एक भव्य वर्चुअल कॉफ्रेंस का आयोजन किया। इसमें देश के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों को 20 से अधिक श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा देश के शीर्ष सार्वजनिक उपक्रम 2021 के प्रकाशन का डिजिटल माध्यम से विमोचन भी किया गया।
Published on:
26 Sept 2021 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
