11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खाक छानती रही वन विभाग की टीम, भालू का नहीं लगा सुराग, दहशत में लोग

विंध्याचल एनटीपीसी कॉलोनी में भालू घुसने का मामला...

less than 1 minute read
Google source verification
Terror in Singrauli Vindhyanagar NTPC Colony

Terror in Singrauli Vindhyanagar NTPC Colony

सिंगरौली. एनटीपीसी कॉलोनी विंध्यनगर में भालू का सुराग लगाने के लिए वन विभाग की टीम खाक छानती रही मगर, भालू का कोई सुराग नहीं लगा। खतरा अभी भी बरकरार है। हालांकि 40 सदस्यीय टीम में जिले का वन अमला सहित संजय गांधी टाइगर रिजर्व सीधी व मुकुन्दपुर से आए एक्सपर्ट उसकी तलाश करने में जुटे रहे। कॉलोनी के चारों तरफ वन विभाग की टीम नजर रख रही है। इससे संभावना जताई जा रही है कि कॉलोनी परिसर में घुसा भालू वनकर्मियों की नजरों से ओझल नहीं हो सकता है लेकिन दो दिन बाद भी कॉलोनी के लोग दहशत में हैं।

एसडीओ डॉ. एलएस सिंह ने बताया कि बुधवार को एनटीपीसी कॉलोनी विंध्यनगर में भालू देखा गया। इसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम को सक्रिय करते हुए नजर रखने का सख्त निर्देश दिया। एसडीओ की निगरानी में वन विभाग के माड़ा, बैढऩ व गोरबी रेंज टीम व फिल्ड का स्टॉफ बुधवार को पूरा दिनभर कॉलोनी का भ्रमण करते रहे। इस दौरान टीम ने भालू के पांव के निशान को एक आधार बनाया है।

पांव का निशान मिलने के बाद जंगल विभाग की टीम सक्रिय हुई और पिंजरा लगाकर उसमें शहद भी रख दिया है। बताया गया है कि शहद रखने के बाद टीम को एक उम्मीद जगी है कि भालू परिसर में कहीं भी होगा वहां जरूर पहुंचेगा। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि गुरुवार देर शाम तक भी कोई सुराग नहीं लगा। इससे वन विभाग के अफसर भी यह कहने को तैयार नहीं हैं कि भालू कहीं अन्य चला गया है।