सिंगरौली।ऊर्जांचल में रविवार को दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। मौसम का नजारा तो खुशनुमा हो गया है। लेकिन किसानों की धड़कनें तेज हो गईं हैं। क्योंकि, बची हुई फसल खलिहान में रखी गई है। जो बारिश होने से बर्बाद हो जाएगी। वहीं, कुछ किसानों की कटाई चल रही है। बताया जा रहा है कि पिछले बार हुई बारिश से किसानों की उम्मीदें पूरी तरह से टूट गई थी। किसानों के लिए वह बारिश मुसीबत की बारिश हुई थी। लेकिन जब रविवार को मौसम ने करवटें बदला तो किसानों की धड़कनें तेज हो गईं। मार्च के अंतिम सप्ताह गर्मी ने दस्तक दे दिया था। पारा 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका था।