26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यारा सजा है तेरा दरबार: भक्तिमय हुई ऊर्जाधानी, पंडालों मे उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

शांति पूर्ण ढंग से चल रहा महोत्सव

2 min read
Google source verification
The wreath of devotees growing in pandals

The wreath of devotees growing in pandals

सिंगरौली. आदिशक्ति मां जगत जननी का महोत्सव नवरात्र बड़े ही श्रद्धा, उल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। मां की भक्ति से समूचा जिला भक्तिमय हो गया है, जगह-जगह मां का दरबार सजा हुआ है। भक्ति गीतों की बयार चल रही है। सुबह से ही मां के दरबार में भक्तों की भीड़ लगने लगती है। संध्या आरती के समय तो भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है, तमाम भक्तगण पूरा काम-धाम छोड़कर सिर्फ मां की भक्ति में अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है।

पूजन आरती के बाद हुए भंडारे
जगह-जगह विधि विधान से मां की पूजा आरती एवं भंडारे का आयोजन चल रहा है, कन्या भोज का आयोजन भी चल रहा है। कई भक्तगण मैहर सहित अन्य देवी मंदिरों में जाकर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जिले के भी मंदिरों मे भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है प्रमुख रूप से जिले के समिप स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर, दुर्घटा माता मंदिर, लूली दाई मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में भक्तगण पहुंच रहे हंै।

कई जगह सजा मां का दरबार
ऊर्जानगरी के विभिन्न शहरों एवं ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह मां का दरबार सजा हुआ है। भक्तगण मां के दरबार को आधुनिक लाइट डेकोरेशन एवं साज सज्जाकर आकर्षक रूप दिए हुए हंै। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास, नव दुर्गा मंडप सब्जी मंडी बैढऩ, बिलौंजी मोड़, माजन मोड़ इन स्थानों पर सजा मां का दरबार शाम ढलते ही जगमगाने लगता है। यं कहें कि पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। गांव भी शहर से पीछे नहीं है गांवों मे भी माता के दरबार को बड़ा ही मनमोहक रूप दिया गया है। वहां समूचे गांव के भक्तगण एकत्रित हो कर मां की आरती एवं पूजा में शामिल हो रहे हैं।

भक्ति गीतों की चल रही बयार
मां के पण्डालों में जगह-जगह भक्ति गीतों की बयार चल रही है सुबह से ही मां जगत जननी पर आधारित भक्ति गीतों की धून मन मस्तिष्क को पवित्र करने लगती है। दिन भर एवं देर रात तक भक्ति गीतों की बयार चलती रहती है।