सिंगरौली. चार पहिया वाहन में 13 की संख्या रोलर चोरी कर भाग रहे बदमाशों को नवानगर पुलिस ने पकड़ा है। जब्त रोलर की कीमत करीब 51 हजार रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी नवानगर कपूर त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी महेन्द्र कुमार पाल सुरक्षा निरीक्षक एनसीएल निगाही परियोजना द्वारा सूचना दिया गया।
बताया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा निगाही नर्सरी के पास कुल 13 लोहे के रोलर वाहन लोड कर भाग रहे है। थाना प्रभारी नवानगर ने पुलिस टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम एवं एनसीएल सुरक्षा टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो 3 अज्ञात बदमाश पिकअप छोडकऱ भाग गए। पिकअप मय माल को थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
इधर, 8 टन स्क्रेप के साथ आरोपी को पकड़ा
गोरबी चौकी पुलिस ने आठ टन स्क्रेप के साथ आरोपी को पकड़ा है। मौके से ट्रक वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है। मुहेर क्षेत्र में संचालित हो रही कंपनी से स्क्रेप चोरी किया जा रहा था। चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक यूपी 20 एटी 8552 में अमलोरी प्रोजेक्ट के सिक्कल कैंप मुहेर से स्क्रेप लोड कर ले जा रहा है। सूचना को वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया।
टीआइ अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में मोरवा व गोरबी पुलिस टीम ने दबिश देकर ट्रक चालक अहमद रजा पिता शरीफ अहमद उम्र 22 वर्ष निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश से स्क्रेप के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे। चालक ने स्क्रेप के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। चालक से विरुद्ध प्रकरण कायम कर ट्रक में लोड 3 लाख 20 हजार कीमत का 8 टन स्क्रेप जब्त किया है।