5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ये ट्रेनें भी हुई निरस्त, यात्री परेशान

मदार-कोलकाता-मदार ट्रेन निरस्त, श्री वैष्णो देवी जोने वाली 26 ट्रेन रद्द

3 min read
Google source verification
indian_railway.jpg

सिंगरौली. मदार से चलकर कोलकता और वापस कोलकता से चल कर मदार जंक्शन तक जाने वाली ट्रेन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन सिंगरौली से होकर गुजरती है। इस तरह ट्रेन के अचानक से निरस्त होने से यहां के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। हावड़ा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार जंक्शन-कोलकाता टर्मिनस-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के चंदेरिया, बूंदी, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, ब्यौहारी एवं सिंगरौली सहित अन्य स्टेशन से होकर गुजरती है। गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन से कोलकाता टर्मिनस एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन मदार जंक्शन से 12 सितंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता टर्मिनस से मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोलकाता टर्मिनस से 15 सितंबर को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें- रेल यात्रा टलने पर भी नहीं डूबेंगे रुपए, अगली तारीख में कर सकेंगे यात्रा रेलवे ने बदला नियम

वही फिरोजपुर मंडल के बरही ब्राह्मणां में सेटेलाइट फेट टर्मिनल का कार्य होने के चलते रेलवे ने 14 सितंबर तक के लिए 13 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इससे वैष्णो देवी और पंजाब की तरफ आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि पठानकोट-जम्मूतवी रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग सेक्शन में 21 अगस्त से तकनीकी सुधार का यह कार्य शुरू किया गया था। दूसरे सेक्शन में यह कार्य 7 सितंबर तक और तीसरे सेक्शन पर 10 से 13 सितंबर तक पूरा किया जाएगा। इनमें दो जोड़ी ट्रेन मध्य प्रदेश के इंदौर से कटरा और उधमपुर तक चलती हैं।

ये ट्रेन रहेंगी रद
- ट्रेन संख्या 12919 (डॉ. अंबेडकर नगर-श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस) 12 सितंबर तक कैंसल।
- ट्रेन संख्या 12920 (श्री वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस) 14 सितंबर तक रद्द।
- ट्रेन संख्या 22941 (इंदौर जंक्शन से उधमपुर एक्सप्रेस) 14 सितंबर तक कैंसल।
- ट्रेन संख्या 22942 (उधमपुर-इंदौर जंक्शन एक्सप्रेस) 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14610 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस) 6 से 13 सितंबर तक कैंसल।
- ट्रेन संख्या 14609 (ऋषिकेश से श्री माता वैष्णों देवी कटरा एक्सप्रेस) 14 सितंबर तक रद्द।
- ट्रेन संख्या 14034 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली एक्सप्रेस) 13 सितंबर तक कैंसल।
- ट्रेन संख्या 14033 (दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस) 13 सितंबर तक रद्द।
- ट्रेन संख्या 14503 (कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस) 9 सितंबर तक कैंसल।
- ट्रेन संख्या 14504 (श्री वैष्णो देवी कटरा-कालका एक्सप्रेस) 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 20985 (कोटा-उधमपुर एक्सप्रेस) 7 सितंबर को कैंसल।
- ट्रेन संख्या 20986 (उधमपुर-कोटा जम्मूतवी एक्सप्रेस) 8 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 12492 (जम्मू तवी-बरौनी जंक्शन एक्सप्रेस) 9 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 12491 (बरौनी जंक्शन-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 11 सितंबर को कैंसल।
- ट्रेन संख्या 19803 (कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस) 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 19804 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस) 11 सितंबर को कैंसल।
- ट्रेन संख्या 14606 (जम्मू तवी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस) 11 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 14605 (योग नगरी ऋषिकेश-जम्मू तवी एक्सप्रेस ) 12 सितंबर को कैंसल।
- ट्रेन संख्या 12208 (जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस) 11 सितंबर को कैंसल।
- ट्रेन संख्या 12207 ( काठ गोदाम-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 13 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 12587 (गोरखपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 12 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 15098 (जम्मू तवी-गोरखपुर एक्सप्रेस) 13 को कैंसल
- ट्रेन संख्या 12469 (कानपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 9 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 12470 (जम्मू तवी-कानपुर एक्सप्रेस) 8 सितंबर को कैंसल।
- 04141 (प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस) 12 सितंबर को रद्द।
- ट्रेन संख्या 04142 ( उधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस) 10 और 13 सितंबर को कैंसल।