19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली की त्रिमुला इंडस्ट्रीज में श्रमिक के साथ दर्दनाक हादसा, मौके पर ही हो गई मौत

सुरक्षा में लापरवाही बरत रहा कंपनी प्रबंधन...

2 min read
Google source verification
Trimula Industries worker trapped in belt, painful death

Trimula Industries worker trapped in belt, painful death

सिंगरौली. बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली स्थित त्रिमुला इंडस्ट्रीज में काम कर रहे श्रमिक की मौत कन्वेयर बेल्ट में फंसकर हो गई। श्रमिक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए हैं। मुआवजे की मांग करते हुए परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों ने कंपनी परिसर में विरोध प्रदर्शन कर उचित मुआवजे की मांग की।

जानकारी के मुताबिक करेला पिपरा निवासी लखनराज वर्मा (40) पिता गोवर्धन ड्यूटी के दौरान कन्वेयर बेल्ट में फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान हुए हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन घटना को दबाने के प्रयास में जुट गया था। घटना के कंपनी के लोग गंभीर रूप से घायल श्रमिक को लेकर नेहरू चिकित्सालय पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । प्रबंधन की लापरवाही का आलम यह कि घटनाक्रम के बारे में श्रमिक के परिजनों को सूचना नहीं दी गई। यह बात और रही कि ड्यूटी में तैनात अन्य श्रमिकों ने मामले को दबने नहीं दिया और घटना की सूचना परिजनों को दे दिया।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

मुआवजे की मांग कर रहे परिजन
परिजनों के मुताबिक कंपनी प्रबंधन पांच हजार रुपए देने की बात रहा था लेकिन परिजन मृतक के पत्नी व बच्चे को 15 से 20 लाख रुपए व बीमा और चार बच्चों की पढ़ाई में होने वाला खर्च मांग रही हैं। परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन की ओर से बिना बताए शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। परिजनों को गुमराह करके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पहले मिल गई होती तो वह पोस्टमार्टम से इंकार कर देते।

करेंगे विरोध प्रदर्शन
परिजनों के मुताबिक भले ही कंपनी प्रबंधन गुमराह किया है। फिर भी इस घटना को लेकर कंपनी परिसर में विरोध प्रदर्शन कर काम बंद कराया जाएगा। कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से श्रमिकों की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। श्रमिकों को सुरक्षा दी जाए। ताकि कोई घटना घटित होने पर उनकी अकाल मौत न हो सके। विभिन्न पहलुओं को लेकर कंपनी प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

बच्चों के सर से उठा पिता का साया
श्रमिक लखनराज की मौत के बाद उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। मृतक दो बच्चे व दो बच्चियां हैं। बड़ी लडक़ी की शादी के लिए पैसे इकठ्ठा कर रहा था। वहीं परिवार चलाने वाला कोई नहीं बचा। लखनराज घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। फूट-फूटकर रो रहे परिजनों को पड़ोस लोग सांत्वना देने में जुटे रहे।